The career of these 2 Indian players ended with the England T20 series, coach Gambhir will never give them a chance again

India vs England T20 Series: भारत-इंग्लैंड के बीच हुई 5 टी20 मैचों की सीरीज अब समाप्त हो गई है और इस सीरीज के समाप्त होने के साथ ही कई भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराने लगा है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दो ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका अब भारत के लिए टी20 खेलना काफी कठिन लग रहा है।

इन दो खिलाड़ियों के लिए शुरू हुई परेशानी

इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) के समाप्ति के साथ ही जिन दो खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराने लगा है उनमें सबसे पहला नाम भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का ही है। हालांकि सूर्या के अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दरअसल, यह दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं, जिस वजह से दोनों को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

England Series में फ्लॉप रहे सूर्या और सैमसन

sanju samson and surya kumar yadav

भारत-इंग्लैंड के बीच हुई 5 टी20 मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में सिर्फ 28 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 5.60 की औसत और 116.66 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 14 का रहा है। वहीं संजू सैमसन ने 5 मैचों में महज 51 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 10.20 की औसत और 118.60 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 26 का है। यानी कुल मिलाकर दोनों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और इसी के चलते दोनों को ड्राप होना पड़ सकता है।

अगस्त में अगली सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

मालूम हो कि टीम इंडिया (Team India) को अब अपनी अगली टी20 सीरीज अगस्त में खेलनी है, जोकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेली जाएगी। यह सीरीज बांग्लादेश में होगी और अभी इसमें काफी समय बाकि है। ऐसे में अगर इस बीच ये दोनों खिलाड़ी वापस से अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं लाते हैं तो दोनों का ड्राप होना तय है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज से 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कंफर्म हुए 9 नाम! बचे 6 के लिए इन 10 खिलाड़ियों के बीच फाइट