Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने सभी मुक़ाबलों को जीत कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. वहीं टीम इंडिया को अब रविवार के दिन न्यूज़ीलैंड से मुक़ाबला खेलना है. टीम इंडिया इस मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को लेकर कुछ बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है की टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का करियर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ख़त्म होने जा रहा है. हैरत की बात ये है की इस सूचि में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है.
ये 3 भारतीय खिलाड़ी कर सकते है संन्यास का ऐलान
रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया के महान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. टीम जब भी कभी मुसीबत में दिखती है जडेजा या तो अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से या बल्ले से योगदान देने में सबसे आगे रहते हैं.
जडेजा टीम इंडिया में काफी लम्बे समय से हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है की रविंद्र जडेजा एकदिवसीये क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. वो पहले ही टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. आपको बता दें रविंद्र जडेजा ने अब तक 203 एकदिवसीये मुक़ाबले खेले हैं.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को लेकर भी इस बात की खबर चल रही है की वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया से दूर हो सकते हैं. दरअसल मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया के साथ लम्बे समय से मुक़ाबला खेल रहे हैं. लेकिन अब ऐसा मन जा रहा है की अब उनको कुछ वक़्त के लिए टीम इंडिया से आराम दिया जा सकता है.
दरअसल कुछ नए खिलाडियों को अब टीम में जगह मिल सकती है. इस कारन से मोहम्मद शमी को कुछ वक़्त के लिए आराम दिया जा सकता है. बता दें शमी ने भारत के लिए अब तक एकदिवसीये क्रिकेट में कुल 107 मुक़ाबले खेले हैं.
भुवनेश्वर कुमार
भारत के ओपनिंग गेंदबाज़ और स्विंग के मास्टर भुवनेश्वर कुमार लगातार टीम इंडिया से बहार चल रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में एकदिवसीये क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन भुवनेश्वर काफी लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर है.
वहीं अब ऐसा मन जा रहा है की उनकी वापसी टीम इंडिया में बहुत मुशील है. 35 साल के भुवनेश्वर कुमार की बात करे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 121 मुक़ाबले खेले हैं. लगातार टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ये मना जा रहा है की भुवनेश्वर कुमार टीम से सन्यास ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें : आगामी वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, कोहली का आईडल बना HEAD COACH