अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप (Under-19 World Cup) मौजूदा दिनों में प्रोफेशनल क्रिकेट का प्रवेश द्वार माना जाता है और जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाता है उसे जल्द से जल्द राष्ट्रीय टीम में मौका दिया जाता है। इन दिनों टीम इंडिया में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट के माध्यम से लाइम लाइट में आए थे और बाद मे इन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप (Under-19 World Cup) में भारतीय टीम के लिए कई कप्तानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन इस वर्ल्डकप में कप्तानी करने वाले 4 खिलाड़ियों को अब दरकिनार कर दिया गया है।
Under-19 World Cup के इन कप्तानों को किया गया दरकिनार
ईशान किशन
टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप (Under-19 World Cup) में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। इन्होंने साल 2016 में आयोजित हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी और बतौर कप्तान भारतीय टीम को इन्होंने फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ईशान किशन को भारतीय टीम के लिए लंबे समय से बाहर किया गया है।
पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप (Under-19 World Cup) में भारतीय टीम को चैंपियन बनाया है। इन्होंने साल 2018 में टीम का प्रतिनिधित्व किया गया था और भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। लेकिन बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भी अब पिछले 3 सालों से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
उन्मुक्त चंद
साल 2012 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप (Under-19 World Cup) में भारतीय टीम की अगुआई उन्मुक्त चंद ने की और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया था। लेकिन इन्हें कभी भी राष्ट्रीय टीम की तरफ से बुलावा नहीं आया और इसी वजह से इन्होंने कुछ साल पहले ही अमेरिका जाने का फैसला कर लिया था और अब ये अमेरिका में खेलते हुए दिखाई देते हैं।
प्रियम गर्ग
साल 2020 में आयोजित हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप (Under-19 World Cup) में प्रियम गर्ग भारतीय टीम की अगुआई किए थे। हालांकि इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को जीत दिलाने में सफलता नहीं हासिल कर पाई। इसके बाद ये डोमेस्टिक क्रिकेट में जरूर खेल रहे हैं मगर शानदार प्रदर्शन के बावजूद इन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए बुलावा नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें – मात्र 16 साल की उम्र में चमकने जा रही राहुल द्रविड़ के बेटे की किस्मत, भारत के पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सीरीज में कर सकते डेब्यू