Team India : टीम इंडिया को इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही जीत मिली हो लेकिन इससे पहले टीम को कई हार का भी सामना करना पड़ा था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को 1-3 से हार मिली थी. वहीं इसके बाद ड्रेसिंग रूम के अंदर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. ड्रेसिंग रूम से बात लीक करने की भी खबरें सामने आई थी. इसको लेकर अब BCCI ने सख्त कदम उठा लिया है. BCCI ने क्याकिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. बड़ा बदलाव करते हुए बोर्ड ने कोच को बदल डाला है. आइए जानते हैं क्या बड़ा बदलाव हुआ है.
इन तीन स्टाफ की हुई छुट्टी
टीम इंडिया जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी थी तभी ये बड़ा इल्ज़ाम लगा था कि ड्रेसिंग रूम की बात बाहर लीक हो रही है. वहीं अब दैनिक जागरण में रिपोर्ट छापी है, इस रिपोर्ट को माने तो BCCI ने सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ ही फील्डिंग टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की छुट्टी कर दी है. अगर रेपोर्ट्स की माने तो बोर्ड ने नायर की जगह अभी किसी को भी जगह नहीं दी है टीम इंडिया में बल्लेबाज कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले से ही मौजूद हैं. वहीं अब सोहम देसाई की जगह टीम में नए ट्रेनर की एंट्री हो गई है. आइए जानते हैं कि आखिर किस की हुई है टीम इंडिया में एंट्री.
इनकी हुई टीम इंडिया में एंट्री
ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन लि रु लेंगे, जो अभी आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. वह 2008 से 2019 तक केकेआर टीम के साथ भी रहे, उन्होंने 2002 से 2003 तक टीम इंडिया के साथ भी काम किया. उनका बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट हो गया है. नए ट्रेनर के तौर पर अब वही टीम इंडिया में नज़र आने वाले हैं. बता दें टीम को आगे अभी कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. टीम को इंग्लैंड का दौरा करता है जहां टीम को 5 टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं. इसी दौरे से टीम 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी.