The condition of the player who retired from Team India is bad, his nose is sore after going to foreign league, it is difficult to score even 5 runs.

टीम इंडिया (Team India): टी20 क्रिकेट पिछले कुछ समय से बहुत जल्द अपने पैर पसार रहा है. जिसकी वजह से वनडे और टेस्ट क्रिकेट के प्रति लोगों की रूचि ख़त्म होती जा रही है. जिसकी वजह से अब दुनिया के बहुत से देशों में उनकी खुद की टी20 लीग चल रही है जहाँ पर खिलाड़ियों को कुछ दिन खेलने पर ही अच्छा खासा पैसा मिल जाता है।

जिसकी वजह से खिलाड़ी क्रिकेट से जल्द संन्यास ले रहे है ताकि विदेशी लीगों में खेल सकें. अभी तक भारतीय खिलाड़ी अन्य टी20 लीग में नहीं खेलते थे लेकिन अब वो संन्यास लेकर दूसरी लीग में खेलने लगे है जहां पर वो बहुत ख़राब प्रदर्शन कर रहे है.

Team India से संन्यास ले चुके कार्तिक खेल रहे हैं SA 20 लीग

टीम इंडिया से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल, विदेशी लीग में जाकर कटाई नाक, 5 रन भी बनाना हुआ मुश्किल 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक है. कार्तिक ने कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट से आईपीएल के साथ संन्यास ले लिया था और उसके बाद उनको साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में खेलने का मौका मिला था. वो एसए 20 लीग में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेल रहे है. लेकिन उनका प्रदर्शन वहां पर भी कुछ ख़ास नहीं है और वो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है.

कार्तिक की एसए 20 में ख़राब फॉर्म जारी

एसए 20 में एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच हुए मैच में दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों का सामना जिसमें जिसमें वो सिर्फ 2 रन बनाकर रनआउट हो गए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 28.57 का था. एमआई केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रीज़ा हेंड्रिक्स के अर्धशतक और रासी वैन दर डुसैन के 43 रनों की बदौलत एमआई केपटाउन ने 20 ओवरों में 172 रन बनाये थे. पार्ल रॉयल्स की तरफ से गैलियम ने शानदार गेंदबाजी करते 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए.

एमआई ने दर्ज की जीत

पार्ल रॉयल्स को जीत के लिए 173 रनों की जरुरत थी, रॉयल्स के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. रॉयल्स का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. अंत में मुजीब और मफाका ने कुछ रन जरूर बनाये लेकिन वो सिर्फ हार को टाल सकें। एमआई केपटाउन की तरफ से जॉर्ज लिंडे ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए थे. एमआई केपटाउन ने ये मैच आसानी से 33 रनों से जीत लिया था.

Also Read: मोहम्मद शमी की वापसी ने बढ़ाई इन 3 युवा तेज गेंदबाजों की टेंशन, कहीं टी20 में लग ना जाए एंट्री पर रोक