Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy) की शुरुआत के साथ भारतीय टीम (Team India) में एक खिलाड़ी के करियर की उल्टी गिनती भी शुरु हो गई है। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के बाद वह भारतीय खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के इस मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं। इस दिन खेलेंगे अपने करियर का आखिरी मैच-
Champions Trophy के बाद ले सकते हैं संन्यास
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट मे भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है। टूर्नामेंट के शुरु होने के बाद से ही एक खबर ने भी सुर्खियां बटोरनी शुरु कर दी है।
रिपोर्ट आ रही है कि इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपने करियर पर विराम लगा सकते हैं। बता दें 34 साल के शमी की बढ़ती उम्र और फिटनेस के कारण यह फैसला ले सकते हैं। दरअसल साल 2023 के बाद से शमी के फिटनेस पर लगातार सवाल बना रहा है।
फिटनेस पर है सवाल
बता दें भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने हर मुश्किल समय पर टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर संभाला है। लेकिन अब तेज गेंदबाज शमी की गेंदबाजी पर सवाल है। दरअसल गेंदबाज 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
उस चोट से रिकवर करने में शमी को लंगबा वक्त लगा है। अभी भी उनके फिटनेस पर सवाल है। वापसी के बाद शमी ने भले ही विकेट निकाले है लेकिन वह उतने किफायती साबित नहीं हो पा रहे हैं, जितने वह पहले थे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के 2 मैच में शमी ने महज 2 ही विकेट निकाले हैं।
इन दिन होगा आखिरी मैच
19 फरवरी से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम को 3 लीग मैच खेलना है।
अगर भारतीय टीम टूर्नामेंट में आगे जाकर सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तो 9 मार्च को शमी का विदाई मैच हो सकता है। लेकिन अगर टीम लीग मैच से ही बाहर हो जाती है तो 2 मार्च को न्यूजीलैंड मैच वाले दिन ही शमी का विदाी मै हो सकता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, इसके बाद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी