IPL 2025: पूरे विश्व में फिलहाल दुनिया के सबसे लीग का लुत्फ उठाया जा रहा है। केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इस लीग के देखा जा रहा है। आईपीएल (IPL 2025) अपने पुरे रोमांच पर जहां पर अब धीरे-धीरे प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है, लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर आ रही है।
दरअसल IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी की मौत हो गई है,
जिससे पूरा क्रिकेट जगत सदमें हैं। उस खिलाड़ी के क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी। इस खबर से फैंस और उनके साथी खिलाड़ियों के बीच मातम सा छाया हुआ है।
IPL 2025 के बीच हुआ दिग्गज खिलाड़ी का निधन

IPL 2025 अब अपने पुरे खुमार पर है लीग धीरे-धीरे अठारवें सीजन के चैंपियन की ओर बढ़ रहा है। जहां एक ओर पूरा विश्व आईपीएल के रंग में रंगा हुआ है वहीं दूसरी ओर क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल इंग्लैंड के एक खिलाड़ी जोश लॉरेंस का अचानक ही निधन हो गया है।
अचानक हुई इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है। जोश लॉरेंस महज 34 साल के थे, जब उनके साथ यह घटित हुआ। हालांकि अभी तक उनके मौत के पीछे का कारण का खुलासा नहीं हुआ है।वह सरे काउंटी क्रिकेट से स्टार खिलाड़ी थी। उन्होंने उनके लिए कई सारे मैच खेले हैं। बता दें जोश ने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच साल 2014 में खेला था।
सरे काउंटी क्लब ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेटर जोश लॉरेंस का महज 34 साल की आयु में ही निधन हो गया है। सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस घटना पर काफी दुख जाहिर किया है। जोश लॉरेंश ने अपने करियर की शुरुआत सरे काउंटी क्लब से ही की थी।
सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने फैंस को इस खबर की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने लिखा कि, “जोश लॉरेंस के निधन की खबर ने हम सदमें हैं। इससे हर कोई काफी दुखी है। क्लब ने आगे लिखा कि जोश ने सरे एज ग्रुप पाथवे में खेला और साथ ही सेकंड इलेवन का भी प्रतिनिधित्व किया।”
क्लब के कप्तान ने जताया शोक
क्लब के कप्तान रोरी बर्न्स ने भी इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जोश के परिजनो और दोस्तों के लिए दुख जाहिर किया है। उन्होंने आगे जोश की तारीफ करते हुए कहा कि मैने बड़े होकर जोश के साथ क्रिकेट खेला। उनके साथ खेलना और मैदान साझा करना मेरे लिए काफी खुशी की बात थी। यह खबर मेरे लिए किसी सदमें से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: RR vs MI Match Prediction Hindi: कौन फ़तेह करेगा जयपुर का किला? पहली पारी में बनेंगे इतने रन, बॉस बेबी बनाम हिटमैन में कौन मरेगा बाजी?