क्रिकेट भारत समेत दुनिभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। इस खेल की दीवानगी अलग ही देखने को मिलती है। क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे मैच देखने को मिलते हैं, जो यादगार बन जाती है। वहीं कई बार जीत टीम पर कापी भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ कुछ समय पहले क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला, जहां खिलाड़ी को जश्न मनाना काफी भारी पड़ गया। मैच की जीत का जश्न मनाते हुए खिलाड़ी की हार्ट अटैक(Heart Attack) से मौत हो गई। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ये भी पढ़ें: राहुल-रोहित-जायसवाल-साई? इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन 2 खिलाड़ियों को ओपनिंग करवाने को तैयार हुए कोच गंभीर
Heart Attack से हुई इस खिलाड़ी की मौत
बात 22 फरवरी 2024 की है जब कर्नाटक के लिए खेलने वाले के. होयसला का एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया। वह 34 वर्ष के थे। यह घटना बेंगलुरु के आरएसआई क्रिकेट मैदान में तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक के मैच के बाद हुई। कर्नाटक की जीत का जश्न मनाने के बाद होयसला के सीने में दर्द (Heart Attack) हुआ और वह बेहोश हो गए।
डॉक्टरों में मृत किया घोषित
उन्हें एम्बुलेंस द्वारा बेंगलुरु के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था जब उनका निधन हो गया। दिल दहला देने वाली घटना 22 फरवरी 2024 को हुई थी, लेकिन इसकी जानकारी 23 फरवरी की शाम को सामने आई। होयसला मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे और अच्छे गेंदबाज भी थे। होयसला ने अंडर -25 वर्ग में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व किया और कर्नाटक प्रीमियर लीग का भी हिस्सा थे। अस्पताल के डीन डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जब खिलाड़ी को अस्पताल लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने बताया कि दिल का दौरा (Heart Attack)पड़ने से उनका निधन हो चुका था।
प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे के होयसला
बता दें कि के होयसला एक ऑलराउंडर थे, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग किया करते थे। इसके अलावा वो तेज़ गेंदबाज़ी करते थे। होयसला ने अंडर-25 की कैटेगरी में कर्नाटक के लिए खेला है। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेला।
ये भी पढ़ें: IPL की सबसे यूनिक है ये टीम, ना कोई जीतता ऑरेंज कैप और ना पर्पल कैप, बस ट्रॉफी हासिल करने पर रहती नज़र