RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन 3 खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है.
इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले टीम के कप्तान के रूप में इस खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट कर दिया है. जिस कारण से अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी यह दिग्गज निभा सकते है.
केएल राहुल बन सकते है RCB के नए कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल 2022 से 2024 तक कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकते है और ऐसी भी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि केएल राहुल टीम के नए कप्तान बन सकते है.
केएल राहुल की हो सकती है RCB में वापसी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी से आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) को फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी के लिए केएल राहुल एक बार फिर साल 2017 के बाद खेलते हुए नजर आ सकते है.
RCB इन खिलाड़ियो पर लगा सकती है दांव
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में केएल राहुल के अलावा ऑलराउंडर के रूप में क्रुणाल पांड्या, महिपाल लोमरोर, अंशुल कम्बोज को शामिल कर सकती है. वहीं उसके बाद स्टार बल्लेबाज के रूप में अंगरीश रघुवंशी, नितीश राणा और तेज गेंदबाज के रूप में तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और रासिख़ सलाम (Rasikh Salam) को शामिल किया जा सकता है.