Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Hong Kong Sixes Tournament की डेट का हुआ अधिकारिक ऐलान, जानें किस चैनल और टाइम पर आप उठा सकेंगे इसका लुत्फ

The date of Hong Kong Sixes Tournament has been officially announced, know on which channel and time you will be able to enjoy it.

Hong Kong Sixes Tournament – हांगकांग सिक्सस टूर्नामेंट (Hong Kong Sixes Tournament) एक बार फिर से क्रिकेट प्रशंसकों के बीच रोमांच और धमाकेदार क्रिकेट लेकर आ रहा है। दरअसल, 2024 की सफल वापसी के बाद अब 2025 एडिशन का अधिकारिक ऐलान हो चुका है।

बता दे यह टूर्नामेंट October 31st to November 2nd 2025 तक हांगकांग के टिन क्वोंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। साथ ही इस टूर्नामेंट को पिछले साल एम-मार्क (M-Mark) से “मेगा इवेंट स्टेटस” मिला था और यह पूरी तरह से उस पहचान पर खरा भी उतरा था।

तीन दिन का रोमांचक क्रिकेट महाकुंभ

Hong Kong Sixes Tournament की डेट का हुआ अधिकारिक ऐलान, जानें किस चैनल और टाइम पर आप उठा सकेंगे इसका लुत्फ 1हांगकांग सिक्सस टूर्नामेंट (Hong Kong Sixes Tournament) अपने अनोखे फॉर्मेट और तेज रफ्तार क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। बता दे इस बार भी इसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत कुल 12 अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी। इतना ही नहीं ग्रुप स्टेज के बाद मुकाबले प्लेट, कप और बाउल नॉकआउट स्टेज में खेले जाएंगे, जिससे हर मैच और भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगा।

Also Read – भारत के 5 खिलाड़ी जिन्होंने धोनी की वजह से अपना करियर खो दिया, नहीं तो आज होते कोहली से बड़े स्टार

दिनेश कार्तिक संभालेंगे भारत की कमान

और तो और हांगकांग सिक्सस टूर्नामेंट (Hong Kong Sixes Tournament) में भारतीय टीम की कमान इस बार पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के हाथों में होगी। कार्तिक अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लिहाज़ा, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) से उत्साही और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। साथ ही आयोजकों का मानना है कि कार्तिक की मौजूदगी न केवल टूर्नामेंट को और रोमांचक बनाएगी बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को भी आकर्षित करेगी।

कहां और कैसे देखें लाइव मैच?

ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए सबसे अहम सवाल यही है कि आखिर इस टूर्नामेंट का लुत्फ कैसे उठाया जाए। तो बता दें कि भारत सहित कई देशों में हांगकांग सिक्सस टूर्नामेंट (Hong Kong Sixes Tournament) की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode पर होगी। और तो और दर्शक इसे मोबाइल, वेब और टीवी पर आसानी से देख सकेंगे। वहीं, टिकट खरीदने वाले फैंस हांगकांग के टिन क्वोंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड स्टेडियम में जाकर भी मैचों के मज़े ले सकते हैं।

2024 एडिशन की यादगार जीत

वहीं पिछले साल यानी 2024 में इस टूर्नामेंट का आयोजन बेहद सफल रहा था। और पिछली बार भी 12 टीमों ने इसमें भाग लिया था और कप फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। और तो और श्रीलंका ने “ड्रैगन ट्रॉफी” उठाई थी और टूर्नामेंट का रोमांच देखते ही बन रहा था। लिहाज़ा, यही वजह है कि 2025 एडिशन को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता है।

आयोजकों का वादा – होगा अब तक का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट

इसके अलावा बता दे क्रिकेट हांगकांग के चेयरपर्सन बुर्जी श्रॉफ ने कहा कि “पिछला टूर्नामेंट अब तक का सबसे अच्छा सिक्सस इवेंट था और हम 2025 को इससे भी बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। और तो और तारीखों की घोषणा छह महीने पहले करना इसी तैयारी का हिस्सा है ताकि दर्शक अपने कैलेंडर में इसे पहले से मार्क कर लें।”

Also Read – Shreyas Iyer का सालों बाद West Indies Test Series में चयन, England दौरे पर गए इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

FAQs

हांगकांग सिक्सस टूर्नामेंट 2025 कब और कहां होगा?
यह टूर्नामेंट October 31st to November 2nd 2025 तक हांगकांग के टिन क्वोंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में आयोजित होगा।
हांगकांग सिक्सस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?
भारत सहित अन्य देशों में इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!