Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सामने आई IPL 2025 के फिर से शुरू होने की तारीख, इस दिन से फिर बरसेंगे चौके-छक्के

The date of resumption of IPL 2025 has been revealed, fours and sixes will rain again from this day

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंस माहौल को देखते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) को बंद कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर इसकी शुरुआत होने जा रही है और इसके नए तारीख को लेकर काफी बड़ी खबर सामने आई है। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 के बाकि बचे मुकाबले कब से खेले जा सकते हैं और इस बार के मैचेस कहां होंगे।

फिर से शुरू होने जा रहा है IPL 2025

ipl 2025

मालूम हो कि 8 मई को आखिरी आईपीएल मैच खेला गया था। 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मैच खेला जा रहा था। लेकिन इस मैच को सुरक्षा कारणों की वजह से बीच में ही रोक दिया गया था और उसके बाद अगले दिन इसे सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन अब वापस से यह शुरू किया जा सकता है, क्योंकि सीजफायर लागू कर दिया गया है।

15-16 मई से शुरू हो सकता है आईपीएल

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत एक बार फिर 15-16 मई से की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस वीकेंड एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल टीमों और अधिकारियों के साथ मीटिंग करने जा रही है। इसके बाद इसके वेन्यू और तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि सभी टीमों को यह संदेश भेज दिया गया है कि वह अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को वापस से बुला लें, क्योंकि जब आईपीएल को सस्पेंड किया गया तो कई खिलाड़ी टीम छोड़कर वापस अपने-अपने घर लौट गए।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं खेलेंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, अब उनकी जगह ये 2 बल्लेबाज बनाएंगे प्लेइंग इलेवन में जगह

इन 3 जगहों पर हो सकता है टूर्नामेंट

बीते दिन कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाकि बचे मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो सकते हैं।

हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं होने की वजह से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। लेकिन काफी आसार है कि इसे वापस से बहुत जल्द शुरू किया जा सकता है।

क्वालिफिकेशन की जंग हो गई है तेज

बताते चलें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। आईपीएल 2025 के क्वालिफिकेशन की जंग काफी तेज हो गई है। इस समय गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स टॉप 5 में अपना कब्जा जमाए हुए हैं। इनमें से कोई चार टीम ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।

अगर गुजरात और आरसीबी अपने अगले एक-एक मुकाबले भी जीत जाती है, तो प्लेऑफ की टिकट हासिल कर लेगी, क्योंकि इस समय यह दोनों टीमें 16 अंकों पर हैं।

कोलकाता नाईट राइडर्स बनी थी चैंपियन

मालूम हो कि लास्ट आईपीएल सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। इस टीम ने बीते सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्राफी जीती थी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान का हुआ अधिकारिक ऐलान, RCB के दिग्गज खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!