MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली एसआरएच ने जीत लिया है। एसआरएच की सीजन की यह तीसरी जीत है।
वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए थाला फॉर अ रीजन हो गया है यानी इसे सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में इसकी हार के कारण क्या रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स को मिली 7वीं हार
आज के इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर्स में ऑल आउट होकर 154 रन बनाए। इस दौरान युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। एसआरएच के लिए हर्षल पटेल चार विकेट लेने में कामयाब रहे।
रन चेस के दौरान हैदराबाद की शुरुआत उस हिसाब की नहीं रही। मगर टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने कंट्रीब्यूट किया, जिस वजह से अंत में यह टीम 18.4 ओवर्स में 155-5 रन बनाने में कामयाब रही और इसके साथ ही उसने 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस दौरान ईशान किशन ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। जबकि चेन्नई के लिए नूर अहमद दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
इन कारणों की वजह से हारी एसआरएच की टीम
बल्लेबाजों का स्लो खेलना
इस पूरे सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी काफी स्लो खेल रहे हैं, जिस वजह से इन पर प्रेशर बना रहा है और अंत में यह टीम लगातार विकेट पर विकेट गंवा रही है। आज के मैच में रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, सैम करण और एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टेस्ट जैसी पारी खेली। जडेजा ने 17 गेंद में 21 रन, हुड्डा ने 21 गेंद में 22 रन, सैम ने 10 गेंदों में 9 रन, धोनी 10 गेंद में 6 रन बनाए। इतने सभी खिलाड़ियों के स्लो खेलने की वजह से टीम फ्लॉप रही।
कप्तानी में नहीं दिखा दम
चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में आज वह दम देखने को नहीं मिला। एस अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर सके। धोनी ने इस मैच में काफी किफायती रहे अंशुल कंबोज और खलील अहमद के कोटे के 4-4 ओवर पूरे ना कर। सैम करण से दो ओवर करवाएं और इस दौरान सैम करण ने 12.50 की इकोनॉमी से रन दिए, जिस वजह से मैच में चेन्नई पीछे हो गई और अंत में हार गई।
चेन्नई के गेंदबाजों का वाहियात प्रदर्शन
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लमसम सभी गेंदबाज काफी खराब गेंदबाजी करते नजर आए। इस मैच में नूर अहमद ने 10.50, सैम करण ने 12.50 और मतिशा पथिराना ने 9 की इकोनॉमी से रन खर्चते नजर आए। हालांकि सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि लगभग पूरे सीजन चेन्नई के अधिकतर गेंदबाज फ्लॉप ही हो रहे हैं।