Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच अभी कई सीरीज खेली जानी है। टीम अभी टी20 और वनडे सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी तो वहींं जून में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी। इस सीरीज के शुरु होने से पहले खबरों के बाजार में बहुत कुछ हलचल देखने को मिल रही है जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर कुछ खबरें आ रही हैं।

रिपोर्टस आ रही है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कोच गौतम गंभीर की जगह ये खिलाड़ी टीम का हेड कोच बन सकता है। गंभीर को हटाकर इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम का हेड कोच बनयाा जा सकता है।

गंभीर को हो सकती है हेड कोच पद से छुट्टी

Gautam Gambhir

भारतीय टीम को अभी चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम और कोच गंभीर कड़ी मेहनत करेंगे। लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

टीम इंडिया मौजूदा समय में बेहद खराब दौर से गुजर रही है। जिसके बाद अगर टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहती है तो कोच गंभीर को इसका हरजाना भरना पड़ सकता है।

इस दिग्गज को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी

बता दें अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास नहीं रहता है तो बोर्ड कोच गौतम गंभीर को हेड कोच पद से हटा कर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का हेड कोच बना सकती है। बता दें वीवीएस लक्ष्मण पहले भी टीम के कोच रह चुके हैं। इससे पहले टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर लक्ष्मण ही टीम के हेड कोच थे।

गंभीर का हेड कोच बनने के बाद टीम का प्रदर्शन

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद भार टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जुलाई में संभाला था। हेड कोच पद पर काबिज होने के बाद उनकी पहली सीरीज श्रीलंका के साथ थी जिसमें भारत को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। गंभीर के कोच बनने के बाद टीम फ्लॉप ही रही है। अब टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है और यह कोच गंभीर के लिए आखिरी मौका हो सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए खतरा बनेंगे मयंक अग्रवाल, चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते रिप्लेस