India vs Australia Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलते दिखाई दे रही है। इस मैच में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया गया है। लेकिन अब उनमें से 3 खिलाड़ियों को आने वाले 4 मैचों में मौका नहीं मिल सकेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 3 खिलाड़ी कौन हैं, जिन्हें आने वाले मैचों में भारत की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।
इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पर्थ टेस्ट (Perth Test) में खेलने वाले जिन 3 खिलाड़ियों को आगामी मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा उनमें देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा का नाम शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन खिलाड़ियों के पहले मैच में फ्लॉप होने की वजह से टीम मैनेजमेन्ट ने इन्हें आगामी मैचों से बाहर रखने का फैसला किया है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट ने देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ने वाले हैं, जिस वजह से दूसरे मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी वही संभालेंगे। ऐसे में केएल राहुल को मिडल ऑर्डर में भेजा जा सकता है और ध्रुव जुरेल बाहर हो सकते हैं।
इसके अलावा खबर आ रही है कि शुभमन गिल जल्द ही अपनी इंजरी से रिकवर होने वाले हैं। ऐसे में देवदत्त पडीक्कल की जगह उनकी वापसी हो सकती है। यही नहीं बल्कि खबरें आ रही हैं कि हर्षित राणा को बाहर कर आकाशदीप को मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मगर ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।
कुछ ऐसा रहा है पडीक्कल, जुरेल और हर्षित का प्रदर्शन
देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के पहली पारी में काफी निराश किया है। पडीक्कल ने पहली पारी में 23 गेंदों पर खाता तक नहीं खोला। जबकि जुरेल 11 और हर्षित 7 पर आउट हो गए। ऐसे में अब देखना होगा कि किन-किन खिलाड़ियों को आगे मौका मिलेगा और कौन-कौन बाहर जाएगा।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट मैच, अब कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी