Team India: भारतीय क्रिकेट में स्प्लिट कॅप्टेन्सी नहीं चलती है, जब से भारतीय क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से ही हर फॉर्मेट में एक ही कप्तान रखा जाता है. जब टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेला जाता था तब भी सिर्फ एक ही कप्तान होता था. टी20 क्रिकेट के आने के बाद भी कप्तानी सिर्फ एक ही कप्तान कर रहा होता था. ऐसा बहुत कम समय हुआ है जब भारतीय क्रिकेट में अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान कर रहे हो.
ये सिर्फ तभी हुआ है जब वो कप्तान उस फॉर्मेट से रिटायर हो जाए तब अलग अलग कप्तान टीम इंडिया Team India की अलग अलग फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे होते है. हालाँकि अब टीम इंडिया में भी स्पिल्ट कप्तानी का दौर शुरू होने वाला है और हर फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान कप्तानी करते हुए दिख सकता है. तो चलिए जानते हैं की किन खिलाड़ियों को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
Team India में अलग-अलग फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान
टेस्ट फॉर्मेट- टेस्ट फॉर्मेट में अभी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है, लेकिन मीडिया ख़बरों की मानें, तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा से बात की थी और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया था कि अब वो उनको आगे खेलते हुए नहीं देख रहे है इसलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया जा सकता है. बल्कि उनकी जगह पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए दिख सकते है. रोहित शर्मा की टेस्ट में फॉर्म भी खराब है इसलिए सेलेक्टर्स ये निर्णय ले सकते है.
वनडे फॉर्मेट- वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा ही रह सकते है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है और वो पहले भी 2027 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके है, इसलिए वो ही वनडे में आगे कुछ सालों तक कप्तानी करते हुए दिख सकते है.
टी20 फॉर्मेट- टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया था. रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के कप्तान बने थे. और वो अभी कुछ समय तक टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते है.