Team India: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारतीय टीम को यहां से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों को अपनी पूरी क्षमता के साथ सीरीज में वापसी करनी होगी। जिसके लिए टीम की मैनेजमेंट को कुछ ऐसे प्लेयर को टीम में वापस बुलाना होगा जो भारत को यहां से भी सीरीज जीताने का दम रखते हैं। मैनेजमेंट को चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत से ऑस्ट्रेलिया बुलाना होगा।
BGT के अगले 2 मैच से बाहर हो सकते हैं Siraj-Rohit-Paddikal
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम मे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट्स का कहना है कि सीरीज के बचे हुए मैच से कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है।
बता दें कि रोहित और पडिक्कल को उनके खराब प्रदर्शन के आधार पर टीम से बाहर किया जा सकता है। रोहित की खराब फॉर्म के चलते मैनेजमेंट उन्हें आराम करने को कह सकती है। वहीं गेंदबाज मोहम्मद सिराज के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है जिस कारण उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
Shami-Pujara-Rahane की हो सकती है एंट्री
बता दें बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम में टेस्ट के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है। अजिंक्य रहाणे मौजूदा समय में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रहाणे ने अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी शानदार फॉर्म में नजर आए। वहीं पुजारा बॉर्डर गावस्कर के कॉमेंट्री करते नजर आ रहे हैं।
इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी टीम में शामिल होने की संभावना है। शमी को जैसे ही NCA की तरफ से हरी झंडी मिल जाएगी वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से 3 ODI और 5 टी20 में भिड़ेगी भारत, दोनों फॉर्मेट में कुछ ऐसी दिखेगी 15-15 सदस्यीय टीम