Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले का कमबैक, तो गिल-सिराज-पंत बाहर, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज  खेल रही है। जिसमें भारतीय टीम (Team India) हार का कगार पर है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज में दोनो टीमें टेस्ट, वनडे और टी20 दोनो ही सीरीज खेलेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में सफेद गेंद के उपकप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन सभी खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जा सकत है। तो वहीं टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे खिलाड़ी को एक बार फिर से वापसी का मौका मिल सकती है। अब इसके लिए 16 सदस्यीय टीम भी सामने आ रही है।

नवंबर में भारत के दौरे पर होगी अफ्रीकी टीम

IND vs SA

भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय इंग्लैंड के दौरे पर है लेकिन इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलना है। इसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम नवंबर में भारत के दौरे पर रहेंगी। अफ्रीका और भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। इस वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा। इससे पहले टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी तो वहीं 9 दिसंबर से ट20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए अब भारत की 16 सदस्यीय टीम सामने आ रही है। 

गिल-पंत-सिराज हो सकते हैं सीरीज से बाहर

बीसीसीआई नवंबर में होने वाले इस सीरीज के लिए अभी से टीम सेलेक्शन में जुट गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड ने तो इसके लिए 16 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड भी कर लिया है। लेकिन उससे पहले ही कहा जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में सफेद गेंद के उपकप्तान शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर किया जा सकता है।

दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी इस सीरीज से तुरंत पहले अफ्रीका के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा हो सकते हैं जिस कारण उसके बाद बीसीसीआई इन खिलाड़ियों तो आराम देना चाहेंगी।

सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले का कमबैक

यहां पर हम  जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि लंबे वक्त से टीम इंडिया से  बाहर चल रहे खिलाफ ईशान किशन हैं। उम्मीद जताई जा रही हैकि उनकी इस सीरीज में लंबे समय बाद वापसी हो सकती है। वह साल 2023 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साथ ही बता दें कि ईशान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह कारनामा  साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों में किया था।  अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह  एक बार फिर से भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, फॉर्म में चल रहे 4 स्टार प्लेयर्स बाहर

IND vs SA 3 ODI सीरीज का शेड्यूल

पहला ODI- 30 नवंबर, जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची

दूसरा ODI- 03 दिसंबर, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर

तीसरा ODI- 06 दिसंबर, डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायवसाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर),  रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Disclaimer: अफ्रीका के खिलाफ इस मैच के लिए अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है। 

185
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

यह भी पढ़ें: 2026 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक की जगह अब उनका अफगानी दोस्त बना नया कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!