योगराज सिंह से भी खतरनाक निकले इस युवा खिलाड़ी के पापा, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए एक भी दिन नहीं भेजा स्कूल, बना दिया अनपढ़ 1

योगराज सिंह (Yograj Singh): हमें क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जो अधिक पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन क्रिकेट जगत में उन्होंने अपना खूब नाम बनाया है. इस कड़ी में भारत के भी कई खिलाड़ी शामिल हैं.

कुछ प्लेयर्स अपनी पसंद से क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो कुछ खिलाड़ियों के पिता ने उनके साथ खूब मेहनत की होती है. इसी कड़ी में सबसे बड़ा नाम भारत के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

Yograj Singh ने अपने बेटे को बनाया खिलाड़ी

बता दें कि युवराज के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) को भी लगभग सभी जानते हैं. उन्होंने युवराज को देर रात अभ्यास कराकर एक खिलाड़ी बनाया और युवी आगे चलकर भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बने.

युवराज के पिता पहले से ही एक खिलाड़ी थे और वे भारतीय टीम के लिए भी क्रिकेट खेल चुके थे. ऐसे में युवराज के साथ उन्होंने खूब मेहनत की और इसके बाद ही युवी एक बड़े खिलाड़ी बन सके. युवराज को सुबह जल्दी उठना होता था और रात में देर से सोना होता था और इसी का नतीजा रहा कि वे इतने बड़े खिलाड़ी बन सके.

Yograj Singh से भी खतरनाक निकले इस खिलाड़ी के पिता

दरअसल, हम यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) हैं. चिकारा ने इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है और उसकी वजह से आज उनकी खूब चर्चा हो रही है.

हैरानी की बात ये है कि उनके पिता ने एक भी दिन चिकारा को स्कूल नहीं भेजा और उनका एडमिशन भी नहीं करवाया. चिकारा के पिता की इच्छा थी कि उनका बेटा बस एक खिलाड़ी बनेगा और कुछ नहीं क्योंकि उनके पिता भी एक क्रिकेट प्रेमी हैं. चिकारा के पिता की इसी जिद ने आज स्वस्तिक को एक खिलाड़ी बना दिया है.

Advertisment
Advertisment

योगराज सिंह से भी खतरनाक निकले इस युवा खिलाड़ी के पापा, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए एक भी दिन नहीं भेजा स्कूल, बना दिया अनपढ़ 2

यूपी टी20 लीग 2024 में Swastik Chikara का प्रदर्शन

19 वर्षीय खिलाड़ी ने यूपी टी20 लीग के इस सीजन में मेरठ मार्विक्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए और उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम चैंपियन भी बन गई. इस सीजन युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

चिकारा ने इस लीग में 12 मैच खेलते हुए लगभग 50 की औसत के साथ 499 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. इस तरह के प्रदर्शन के बाद इस युवा खिलाड़ी की काफी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: चेन्नई टेस्ट से पहले फैंस के लिए बड़ा झटका, बांग्लादेश सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल, इस बल्लेबाज ने किया रिप्लेस