अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट जगत के दो सबसे नामचिन खिलाड़ी हैं। अर्जुन और सचिन तेंदुलकर के बेटे होने की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वहीं विराट अपने क्रिकेटिंग स्किल की वजह से दुनिया पर राज कर रहे हैं।
हालांकि आज के इस आर्टिकल के जरिए हम इन दोनों के बारे में नहीं बल्कि इनसे जुड़े एक महिला क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका आज जन्मदिन है।
इस महिला क्रिकेटर का है जन्मदिन
बता दें कि आज जिस महिला क्रिकेटर का जन्मदिन है और हम जिसकी बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की स्टार खिलाड़ियों में से एक डेनिएल व्याट-हॉज (Danni Wyatt-Hodge) हैं, जिनका पूरा नाम डेनिएल निकोल व्याट-हॉज है।
मालूम हो कि डेनियल एक ऑलराउंडर हैं और उनका अर्जुन व विराट के साथ नाम जुड़ चुका है। डेनियल अर्जुन की काफी अच्छी दोस्त रह चुकी हैं। वहीं उन्होंने साल 2014 में विराट कोहली को सोशल मीडिया पर शादी करने के लिए प्रपोस किया था।
1. 34 साल की हुईं डेनिएल व्याट-हॉज
बता दें कि डेनिएल व्याट-हॉज आज 34 साल की हो गईं हैं। डेनियल का जन्म 22 अप्रैल 1991 स्टोक-ऑन-ट्रेंट, स्टैफ़र्डशायर में हुआ था।
2. साल 2010 में किया था डेब्यू
डेनियल ने साल 2010 में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की ओर से अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
3. बन चुकी हैं 5000 से ज्यादा रन
डेनियल ने इंग्लिश क्रिकेट टीम के लिए 5000 से अधिक रन बना रखे हैं। उन्होंने टेस्ट में 188, वनडे में 2038 और टी20 में 3190 रन बनाए हैं।
4. वर्ल्ड कप जीत चुकी है डेनिएल व्याट-हॉज
मालूम हो कि डेनिएल व्याट-हॉज 2017 आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।
5. साल 2024 में की थी जॉर्जी हॉज से शादी
डेनिएल व्याट-हॉज ने साल 2024 में लंबे समय के साथी जॉर्जी हॉज के साथ शादी की थी, जोकि एक फुटबॉल एजेंट और सीएए बेस में महिला फुटबॉल की प्रमुख हैं।
6. कई लीग्स में खेल चुकी हैं डेनिएल व्याट
वह ऑस्ट्रेलिया की डब्ल्यूबीबीएल, भारत की डब्ल्यूपीएल और इंग्लैंड की द हंड्रेड में भी खेल चुकी हैं।
7. ट्रू ऑलराउंडर हैं डेनिएल व्याट
डेनिएल व्याट-हॉज एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो कि स्पिन गेंदबाजी करती हैं। वह बड़े-बड़े शॉट लगाने के साथ ही साथ अपनी टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में विकेट लेने का भी काम करती हैं।
8. घूमने फिरने का है काफी शौक
डेनिएल व्याट-हॉज को घूमने-फिरने का काफी शौक है। वह अपने पार्टनर के साथ अक्सर बीचेस पर घूमते नजर आती हैं।
9. प्रेजेंट में जीना पसंद करती हैं डेनियल
मालूम हो कि डेनिएल व्याट-हॉज को ज्यादा आगे और ज्यादा पीछे के सोचने का शौक नहीं है। वह ओवरथिंकिंग नहीं करती हैं वह केवल प्रेजेंट में जीना पसंद करती हैं।
10. काफी फ्रेंडली स्वभाव की हैं डेनिएल व्याट-हॉज
मालूम हो कि डेनिएल व्याट-हॉज काफी फैमिली स्वभाव की हैं वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हमेशा हंसी-मजाक करते नजर आती रहती हैं।