Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जिस महिला क्रिकेटर का Arjun Tendulkar और Virat Kohli से जुड़ा था नाम, उसका आज जन्मदिन, यहाँ देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें

The female cricketer whose name was associated with Arjun Tendulkar and Virat Kohli, her birthday is today, see 10 beautiful pictures here

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट जगत के दो सबसे नामचिन खिलाड़ी हैं। अर्जुन और सचिन तेंदुलकर के बेटे होने की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वहीं विराट अपने क्रिकेटिंग स्किल की वजह से दुनिया पर राज कर रहे हैं।

हालांकि आज के इस आर्टिकल के जरिए हम इन दोनों के बारे में नहीं बल्कि इनसे जुड़े एक महिला क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका आज जन्मदिन है।

इस महिला क्रिकेटर का है जन्मदिन

Danni Wyatt-Hodge

बता दें कि आज जिस महिला क्रिकेटर का जन्मदिन है और हम जिसकी बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) की स्टार खिलाड़ियों में से एक डेनिएल व्याट-हॉज (Danni Wyatt-Hodge) हैं, जिनका पूरा नाम डेनिएल निकोल व्याट-हॉज है।

मालूम हो कि डेनियल एक ऑलराउंडर हैं और उनका अर्जुन व विराट के साथ नाम जुड़ चुका है। डेनियल अर्जुन की काफी अच्छी दोस्त रह चुकी हैं। वहीं उन्होंने साल 2014 में विराट कोहली को सोशल मीडिया पर शादी करने के लिए प्रपोस किया था।

1. 34 साल की हुईं डेनिएल व्याट-हॉज

जिस महिला क्रिकेटर का Arjun Tendulkar और Virat Kohli से जुड़ा था नाम, उसका आज जन्मदिन, यहाँ देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें 1

बता दें कि डेनिएल व्याट-हॉज आज 34 साल की हो गईं हैं। डेनियल का जन्म 22 अप्रैल 1991 स्टोक-ऑन-ट्रेंट, स्टैफ़र्डशायर में हुआ था।

2. साल 2010 में किया था डेब्यू

Danni Wyatt-Hodge debut

डेनियल ने साल 2010 में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की ओर से अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।

3. बन चुकी हैं 5000 से ज्यादा रन

जिस महिला क्रिकेटर का Arjun Tendulkar और Virat Kohli से जुड़ा था नाम, उसका आज जन्मदिन, यहाँ देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें 2

डेनियल ने इंग्लिश क्रिकेट टीम के लिए 5000 से अधिक रन बना रखे हैं। उन्होंने टेस्ट में 188, वनडे में 2038 और टी20 में 3190 रन बनाए हैं।

4. वर्ल्ड कप जीत चुकी है डेनिएल व्याट-हॉज

जिस महिला क्रिकेटर का Arjun Tendulkar और Virat Kohli से जुड़ा था नाम, उसका आज जन्मदिन, यहाँ देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें 3

मालूम हो कि डेनिएल व्याट-हॉज 2017 आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।

5. साल 2024 में की थी जॉर्जी हॉज से शादी

जिस महिला क्रिकेटर का Arjun Tendulkar और Virat Kohli से जुड़ा था नाम, उसका आज जन्मदिन, यहाँ देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें 4

डेनिएल व्याट-हॉज ने साल 2024 में लंबे समय के साथी जॉर्जी हॉज के साथ शादी की थी, जोकि एक फुटबॉल एजेंट और सीएए बेस में महिला फुटबॉल की प्रमुख हैं।

6. कई लीग्स में खेल चुकी हैं डेनिएल व्याट

danni wyatt rcb team

वह ऑस्ट्रेलिया की डब्ल्यूबीबीएल, भारत की डब्ल्यूपीएल और इंग्लैंड की द हंड्रेड में भी खेल चुकी हैं।

7. ट्रू ऑलराउंडर हैं डेनिएल व्याट

danni wyatt

डेनिएल व्याट-हॉज एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो कि स्पिन गेंदबाजी करती हैं। वह बड़े-बड़े शॉट लगाने के साथ ही साथ अपनी टीम के लिए मुश्किल परिस्थितियों में विकेट लेने का भी काम करती हैं।

8. घूमने फिरने का है काफी शौक

danni wyatt with partner on beach

डेनिएल व्याट-हॉज को घूमने-फिरने का काफी शौक है। वह अपने पार्टनर के साथ अक्सर बीचेस पर घूमते नजर आती हैं।

9. प्रेजेंट में जीना पसंद करती हैं डेनियल

जिस महिला क्रिकेटर का Arjun Tendulkar और Virat Kohli से जुड़ा था नाम, उसका आज जन्मदिन, यहाँ देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें 5

मालूम हो कि डेनिएल व्याट-हॉज को ज्यादा आगे और ज्यादा पीछे के सोचने का शौक नहीं है। वह ओवरथिंकिंग नहीं करती हैं वह केवल प्रेजेंट में जीना पसंद करती हैं।

10. काफी फ्रेंडली स्वभाव की हैं डेनिएल व्याट-हॉज

जिस महिला क्रिकेटर का Arjun Tendulkar और Virat Kohli से जुड़ा था नाम, उसका आज जन्मदिन, यहाँ देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें 6

मालूम हो कि डेनिएल व्याट-हॉज काफी फैमिली स्वभाव की हैं वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हमेशा हंसी-मजाक करते नजर आती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: इधर घरेलू हिंसा के मामले में फंसे है शमी-अमित मिश्रा, उधर कोर्ट ने सुनाया फैसला, दिग्गज क्रिकेटर को 4 साल की सज़ा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!