IPL प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना टैलेंड दिखाने का भरपूर मौका देता है। इस मौके को कुछ यंगस्टर्स बखूबी निभा लेते हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी मिले मौके को भूना नहीं पाते हैं और अपना IPL करियर ही खत्म कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार IPL में देखने को मिला जहां एक खिलाड़ी ने अपने पहले IPL मैच में ऐसा प्रदर्शन किया कि अब शायद ही वो इंडियन प्रीमियर लीग की जर्सी में नज़र आए।
इस खिलाड़ी का पहला IPL
मैच बना आखिरी

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम करीम जन्नत है। अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी करीम जन्नत को आईपीएल 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने 75 लाख रुपये में खरीदा है। वह दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं, जिससे वह जीटी के लिए बहुमुखी प्रतिभा और गहराई प्रदान करते हैं। करीम जन्नत ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए एक मैच खेला है, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्होंने 1 ओवर में 30 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए। उनकी इकोनॉमी रेट 30.00 रही। वहीं उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
करीम जन्नत का टी20 करियर
करीम जन्नत ने 14 दिसंबर 2016 को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया। उन्होंने 67 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 42 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/11 है। बल्लेबाजी में उन्होंने 66 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 691 रन बनाए हैं। उनका आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 11 दिसंबर 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ था।
एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) करियर
उन्होंने 24 फरवरी 2017 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना ODI पदार्पण किया। उन्होंने 3 ODI मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 रन बनाए हैं और कोई विकेट नहीं लिया है। उनका आखिरी ODI मैच 5 सितंबर 2023 को श्रीलंका के खिलाफ था।
करीम जन्नत का टेस्ट करियर
उन्होंने 14 जून 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया। उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 95 रन बनाए हैं और कोई विकेट नहीं लिया है। उनका आखिरी टेस्ट मैच 28 फरवरी 2024 को आयरलैंड के खिलाफ था।
ये भी पढ़ें: IPL के तुरंत बाद इन 2 खिलाड़ियों का Team India में होना चाहिए डेब्यू, अब करते हैं भारत खेलना डिजर्व