Mumbai Indians
Mumbai Indians

आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कोशिश रहती है कि, उनके स्क्वाड में खतरनाक खिलाड़ियों की एंट्री हो और ये खिलाड़ी लंबे समय तक टीम के साथ जुड़े रहें। इसी वजह से जो भी खिलाड़ी, मुंबई की टीम में शामिल होता है उसकी कोशिश रहती है कि ये खिलाड़ी लंबे समय तक टीम के साथ जुड़ा रहे। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की यह कोशिश रहती है टीम के सपोर्ट स्टाफ में दिग्गज खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाए। मुंबई की सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बने एक खिलाड़ी ने तो एक बार टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया था।

Mumbai Indians के कोच ने मचाई थी तबाही

4,4,4,4,4,4,4.... मुंबई इंडियंस के सदस्य का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, अकेले ही लपेट डाले 374 रन, देखते रह गए गेंदबाज 1

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कोचिंग स्टाफ में इस समय सचिन तेंदुलकर, कायरन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, जैसे दिग्गज हैं और इन सभी के नाम क्रिकेट के मैदान में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन कुछ सालों तक पहले टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी पूर्व लंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने के पास थी और इनकी गिनती भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए एक टेस्ट मैच में इन्होंने 374 रन बनाए थे और इस दौरान इन्होंने सभी विरोधी खिलाड़ियों की कुटाई की थी।

इस प्रकार रहा पारी का हाल

अगर बात करें श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने के द्वारा साल 2006 में कोलंबो के मैदान में खेली गई तिहरा शतकीय पारी की तो यह पारी इनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। इस पारी के दौरान इन्होंने 572 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 43 चौकों और एक छक्के की मदद से 374 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान ही इन्होंने कुमार संगकारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की साझेदारी की थी और साझेदारी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।

बेहद ही शानदार रहा है जयवर्धने का क्रिकेट करियर

अगर बात करें श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी रहे महेला जयवर्धने के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 149 टेस्ट मैचों की 252 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 49.84 की शानदार औसत से 11814 रन बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 34 मर्तबा शतकीय और 50 मर्तबा अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 374 रन है।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मुकाबलों के लिए टीम इंडिया फिक्स, 15 सदस्यीय दल से रोहित-कोहली का नाम गायब

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...