The fortunes of this Indian player are going to shine after almost 7 years, he will return to Team India at the age of 33.

भारतीय खिलाड़ी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, अभी टीम इंडिया के स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी जो की बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अब टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ जून में खेलनी है।

इंग्लैंड और इंडिया के बीच जून में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और इसकी मेजबानी इंग्लैंड करेगा। जबकि अब इंग्लैंड सीरीज से पहले एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। जो की टीम से 7 साल से बाहर चल रहा है। अब इस भारतीय खिलाड़ी की 33 साल की उम्र में वापसी होती हुई नजर आ रही है।

इस भारतीय खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

करीब 7 साल बाद चमकने जा रही इस भारतीय खिलाड़ी की किस्मत, 33 साल की उम्र में करेगा टीम इंडिया में वापसी 1

बता दें कि, टीम इंडिया से एक भारतीय खिलाड़ी 7 साल के लंबे अंतराल से बाहर चल रहा है। लेकिन घरेलु क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के चलते अब इस खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर की।

जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में धमाल मचा कर रख दिया है। जिसके चलते अब मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि, करुण नायर को टीम इंडिया में दोबारा से शामिल करने की चयनकर्ता विचार कर रहें हैं। जिसके चलते अब नायर बहुत जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में दोबारा खेलते हुए दिख सकते हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया धमाल

भारतीय टीम के 33 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से आग उगलते हुए नजर आए हैं। क्योंकि, विजय हजारे में उनका प्रदर्शन बेहद ही दर्शनीय है। अबतक करुण नायर ने 7 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 664 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से 664 रन बनाए हैं।

करुण नायर अबतक महज 1 पारी में ही आउट हुए हैं। जबकि उन्होंने 6 पारियों में 5 शतक लगा चुकें हैं। जिसके चलते अब करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी मौका दिया जा सकता है।

7 साल से नहीं मिला है मौका

करुण नायर का डेब्यू टीम इंडिया के लिए साल साल 2016 में हुआ था। लेकिन कुछ महीने बाद ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है और अब 7 साल से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। करुण नायर अबतक 6 टेस्ट में 62 की औसत से 374 रन बना चुकें हैं। जबकि उनके नाम टेस्ट में 1 तिहरा शतक भी है। वहीं, करुण ने 2 वनडे मैचों में 46 रन बनाए हैं।

Also Read: भारत के दुश्मन देश तक ने कर दिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड का ऐलान, दल में एक से एक खतरनाक खिलाड़ी