टीम इंडिया में अगर अभी सबसे धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ की बात करेंगे तो आपकी सोच सीधा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर जाएगी. बुमराह ने कई मौकों पर इस बात को साबित भी किया है की वो अभी के वक़्त टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं. बुमराह की तेज़ रफ़्तार से बल्लेबाज़ पूरी तरह से परेशान हैं.
वही एक गेंदबाज़ और था जिसको आने वाले वक़्त का जसप्रीत बुमराह कहा जा रहा था. लेकिन अब वो खिलाड़ी ऐसा गायब हो गया की किसी को अब नाम भी ठीक से याद नहीं. आइये आपको आज बताते हैं की आखिर कौन था वो खिलाड़ी जिसे लोग अगला बुमराह कह रहे थे लेकिन अब कोई पूछ भी नहीं रहा.
उमरान मलिक की हुई थी खूब चर्चा
साल 2021 के आईपीएल मुकाबले में एक नाम खूब चर्चा में आया था. ये नाम था एक तेज़ गेंदबाज़ का, एक ऐसा गेंदबाज़ जो 150 की स्पीड से गेंद फेकता था. हैदराबाद के लिए खेलने वाले इस तेज़ गेंदबाज का नाम था उमरान मलिक. उमरान मलिक की गेंद में रफ़्तार थी जिसे देख सभी लोग हैरान हो गए थे.
जम्मू कश्मीर से आने वाले उमरान मलिक ने अगले आईपीएल में सभी को और चौकाया जब उन्होंने 150 से भी ऊपर की गेंद डाली. उन्होंने 156.9kph की रफ़्तार से गेंद डाल सभी को चौका दिया था. उस साल उन्होंने शानदार 22 विकेट लिए थे.
आंकड़ों में नहीं है दम
उमरान मलिक की रफ़्तार को देख के सभी हैरान थे. सभी को ऐसा लगने लगा था की उमरान मलिक आने वाले वक़्त के जसप्रीत बुमराह साबित होंगे. लेकिन वक़्त के साथ इस खिलड़ी का डाउनफॉल शुरू हो गया. उमरान मलिक को जब टीम इंडिया में मौका मिला तो उमरान मलिक ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया.
अगर हम उमरान मलिक के आंकड़ों को देखे तो उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए कुल 10 एकदिवसीये मुक़ाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 6.54 की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किये हैं. वहीं उमरान का टी20 में भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है. उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए कुल 8 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10.48 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाये हैं.
ये भी पढ़ें : 426 विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, अब कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी