The fun of Champions Trophy is spoiled, India's C team will go to Pakistan, Abhishek Sharma is the captain, so these 13 players including Arjun get a golden opportunity

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को होस्ट करने की जिम्मेदारी भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को सौंपी गई है और पाकिस्तान बीते कई महीनों से तैयारी में लगा हुआ है। सभी को उम्मीद है कि पाकिस्तान में एक टफ कॉम्पिटिशन देखने को मिल सकता है।

लेकिन अब ऐसा हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है। चूंकि खबरों की मानें तो बीसीसीआई चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की सी टीम को पाकिस्तान रवाना कर सकती है, जिसमें कप्तान पद की जिम्मेदारी युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) संभाल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत की सी टीम को किया जा सकता है पाकिस्तान के लिए रवाना

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच किया जा सकता है और इसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत की सी टीम को पाकिस्तान रवाना करने का फैसला किया है। ताकि टीम के मुख्य खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) की तैयारी पर ध्यान दे सकें। चूंकि टीम इंडिया (Team India) लगातार 2 बार फाइनल में जाने के बावजूद ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर सकी है।

अभिषेक शर्मा कर सकते हैं कप्तानी

Abhishek Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में आयोजित होने जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा संभाल सकते हैं, जिन्हें हाल ही में बीसीसीआई ने भारत की ए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। यही नहीं बल्कि खबरें आ रही हैं कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

अभिषेक शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, निशांत सिंधु, अनुज रावत, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, अंशुल कंबोज, साई किशोर, रसिख सलाम,अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से होने वाले हाई वोल्टेज मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित! MI से 3-PBKS से 2, तो GT-SRH से 1-1 खिलाड़ी को मौका