आईपीएल 2025 की चैंपियन रही थी आरसीबी (RCB) और आरसीबी के ऊपर ट्रॉफी जीतने के बाद से ही तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। आरसीबी टीम के लिए ट्रॉफी जीतना किसी अभिशाप की तरह था। जैसे ही इस टीम ने ट्रॉफी उठाई उसी के करीब 1-2 दो दिन के अंदर विक्ट्री परेड के दौरान कई लोगों की मौत हुई और इसके चक्कर में मैनेजमेंट के कुछ लोगों को जेल भी जाना पड़ा।
थोड़े समय बाद इसके स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल पर रेप के आरोप लगे और अभी भी वह इस मामले में फंसे हुए हैं। इसी कड़ी में अब दूसरे स्टार खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं।
Swastik Chikara पर लग रहे हैं आरोप

दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने ऑनलाइन एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि स्वास्तिक चिकारा और उनकी मुलाकात कानपुर के एक मॉल में हुई। इसके बाद स्वास्तिक ने उस लड़की और उसकी एक दोस्त को कॉफी पर बुलाया। राधिका शर्मा नाम की लड़की ने लिखा की पहले तो उसने स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) को पहचाना नहीं, क्योंकि वह क्रिकेट नहीं देखतीं। मगर मुलाकात के बाद स्वास्तिक ने सोशल मीडिया पर उनका पीछा करना शुरू कर दिया और उन्हें फ्लर्टी मैसेज भेजने लगे।
लड़की ने लिखा “एक-दो दिन बाद, उसने मुझसे छेड़छाड़ शुरू कर दी, इसलिए मैंने उसे हटा दिया,” लड़की ने आरोप लगाया की इन सभी चीजों के बावजूद वो नहीं माने और उसे एक खास कैफे या रेस्टोरेंट में मिलने के लिए दबाव डालते रहे।
🚨 SWASTIK CHIKARA EXPOSED 🚨
According to this girl radhika sharma has shared her chats where swastik chikara is messaging and pressuring her to meet in a cafe 😨 pic.twitter.com/cfumfUX7mk
— Jeet (@JeetN25) January 10, 2026
फैंस दे रहे हैं अपना रिएक्शन
इस फोटोस-वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर लोग स्वास्तिक के पक्ष में बोल रहे हैं। उनका कहना है कि स्वास्तिक ने मैसेज में ऐसी कुछ भी बात नहीं कही है, जो कि आपत्तिजनक हो और लड़की सिर्फ और सिर्फ उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि यह सारा मामला साल 2023 का है। लेकिन अब जब स्वास्तिक एक बड़े स्टार बन चुके हैं और उनकी फॉलोविंग काफी बढ़ गई है। इसके बाद लड़की उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज में जीत सकते ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड, इन्ही में वो ख़ास काबिलियत
आरसीबी ने कर दिया है रिलीज
बताते चलें कि स्वास्तिक चिकारा बीते आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे और उन्होंने ट्रॉफी भी उठाई। लेकिन आईपीएल 2026 सीजन से पहले इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था और वह आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में भी नहीं बीके हैं।
FAQs
स्वास्तिक चिकारा की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बनाम बाबर आजम: टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े हैं बेहतर? जानें कौन हैं दोनों में से टी20 का किंग