PAKISTAN: क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें हर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। क्रिकेट के मैदान पर कई ऐतिहासिक मैच खेले गए हैं जिसने सबको हैरान कर दिया है। आज हम ऐसे ही एक मैच के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही कहर देखने को मिला। यह फर्स्ट क्लास क्रिके की सबसे बड़ी जीत थी। इस मुकाबले में दो गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। तो आईए जानते हैं उस मुकाबले के बारे में-
पाकिस्तान को मिली थी ऐतिहासिक जीत
बता दें साल 1964 में एक एतिहासिक और बेहद एकतरफरा मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को पाकिस्तान रेलवे की टीम ने एक पारी में 851 रनों के बड़े अंतर से जीता था। इस मुकाबले में शतक और विकेट दोनों की बरसात हुई थी। यह मैच 1964 में आयोजित अयूब ट्रॉफी पाकिस्तान का एक घरेलू मैच था, जिसे पाकिस्तान रेलवे और डेरा इस्माइल के बीच खेला गया था।
बाबर-अख्तर के बल्ले ने उगली थी आग
अयूब ट्रॉफी के इस मैच में पाकिस्तान रेलवे के खिलाड़ियों का पूरा दबदबा देखने को मिला। इस मैच में परवेज अख्तर और जावेद बाबर के बल्ले ने खूब आग उगली थी। बता दें कि इस मुकाबले में परवेज अख्तर के बल्ले से तिहरा शतक निकला था और बाबर ने दोहरा शतक जड़ा। अख्तर ने मुकाबले में 337 रन बनाए तो वहीं बाबर ने 200 रन बनाकर डेरा इस्माइल के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के एजाज हुसैन और मोहम्मद शारीफ ने भी शतक जड़ा था।
एकतरफा रहा मैच
आज के ही दिन खेले गए अयूब ट्रॉफी के घरेलू मुकाबले में पाकिस्तान रेलवे और डेरा इस्माइल के बीच मैच खेला गया था। जिसमें टॉस पाकिस्तान रेलवे के पक्ष में रहा था। पाक रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 दिन में 910 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके जवाब में उतरी डेरा की टीम केवल 32 रन के शर्मनाक टोटल पर ऑलआउट हो गई और दूसरी पारी में भी टीम टिक नहीं पाई और ताश के पत्तों की तरह ढ़ेह गई।
दोनों ही पारियों में पाक रेलवे के 2 गेंदबाज ने डेरा के बल्लेबाजों को क्रिज पर टीकने नहीं दिया। पाक के अफाक खान और अहद खान ने क्रमशः 7 और 9 विकेट लिए।