Team India: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर काफी सौहार्द देखा गया है। दोनो टीमें आपस में बेहद खास दोस्त हैं। अब इन दोनो दोस्तों के बीच टेस्ट सीरीज खेला जाना है जिसके लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का चुनाव लगभग शुरु कर चुकी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (Team India) ने अभी से खिलाड़ियों के ऊपर नजर बनाए हुए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई ने तो कप्तान भी चुनाव भी लगभग कर लिया है। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है। बीसीसीआई अफगानिस्तान टीम को कम आंककर इस सीरीज के लिए भारत की बी टीम तैयार करेगी। कुछ जिसमें संभावना जताई जा रही है कि वैभव सर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
जून में भारत के दौरे पर होगी
दरअलस इस साल नहीं बल्कि अगले साल भारत और अफगानिस्तान को आपस में एक टेस्ट मैच के लिए भिड़ना है। जिसके लिए अफगानिस्तान की टीम भारत के दौरे पर रहेगी। इसके लिए अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। भारतीय सरजमीं पर होने वाले इस मैच के लिए दोनो टीनों टीमें अभी से ही उत्साहित है। बता दें भारत और अफगानिस्तान को साल 2018 में आखिरी बार कोई टेस्ट मैच खेलते देखा गया था।
यह भी पढ़ें: ODI इतिहास का सबसे छोटा मैच, मात्र 4 गेंदों में किस्सा खत्म, 15 रन बनाकर जीती अफ्रीकी टीम
भारत को गोल्ड मेडल जीताने को मिल सकती है कप्तानी
यहां पर जिस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की बात कही जा रही है वह कोई और नहीं बल्कि बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच खेलना है जिसके लिए बीसीसीआई भारत की मेन टीम को आराम देकर भारत की बी टीम को उतार सकती है।
इसमें भारतीय टीम की कमान साल 2022 में एशियाई खेलो में गोल्ड मेडल जीताने वाले कप्तान ऋतुराज को सौंपी जा सकती है। ऐसा कई बार हुआ जब भारत के अनाधिकारिक मैच में गायकवाड़ ने भारत की कमान संभाली है और न केवल संभाली है बल्कि टीम को उन मैचों में जीत भी दिलाई है। इस कारण इस मैच के लिए बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़ पर भरोसा दिखा सकती है।
वैभव-आयुष को मिल सकता है डेब्यू का मौका
इस मैच में भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहे जाने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को इस टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है। भारत के ये दोनो होनहार युवा खिलाड़ी इस मैच में भारत की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। बता दें वैभव और आयुष ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और बल्कि बीसीसीआई को अपने सेलेक्शन के लिए मजबूर कर दिया है। बता दें दोनो खिलाड़ियों को अंडर- 19 टीम में जगह मिली इतना है नहीं बल्कि आयुष को अंडर- 19 टीम का कप्तान भी बनाया गया।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, अभिमन्यु ईश्वरण, आयुष म्हात्रे, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा,अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
Disclaimer: अफगानिस्तान टेस्ट मैच के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मैच कब खेला गया था?
भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज कब खेला जाना है?