Hobart Hurricanes Women vs Perth Scorchers Women, Final: 27 जनवरी 2025 को बिग बैश लीग 2024-25 (Big Bash League 2024-25) का फाइनल मैच खेला गया और इस दौरान सिडनी थंडर को हराकर होबार्ट हरिकेंस मेंस टीम ने अपना पहला BBL खिताब जीता और अब होबार्ट हरिकेंस महिला टीम ने WBBL के फाइनल मुकाबले में 13 दिसंबर को पर्थ स्कॉरचर्स की महिला टीम (Perth Scorchers Women Team) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
होबार्ट हरिकेंस महिला टीम (Hobart Hurricanes Women Team) की भी यह पहली ट्रॉफी जीत है। होबार्ट हरिकेंस ने इस मुकाबले को आठ विकटों से जीता है। तो आइए इस ऐतिहासिक मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
Hobart Hurricanes Women ने जीती ऐतिहासिक ट्रॉफी

13 दिसंबर 2025 में विमेंस बिग बैश लीग 2025 का फाइनल (Women’s Big Bash League 2025 final 2025) मैच खेला गया। इस दौरान होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes Women) ने आठ विकेट से जीत दर्ज की और इस जीत की हीरो रहीं लिज़ेल ली, जिन्होंने नाबाद 77 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।
🏆CHAMPIONS🏆
Hobart Hurricanes have clinched the WBBL title for the first time in their history!!
Lizelle Lee put on a show to register the highest score in a #WBBL final 🔥 pic.twitter.com/yiTVabp352
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 13, 2025
पर्थ स्कॉर्चर्स ने बनाए थे 137 रन

बता दें कि इस मुकाबले में जब टॉस उछाला गया तो वो गिरा पर्थ स्कॉर्चर्स के पक्ष में और उसकी सोफी डिवाइन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। इस दौरान उनकी ओर से बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। वहीं कप्तान सोफी डिवाइन के बल्ले से 34 रनों की पारी आई। विरोधी टीम के लिए लिंसी स्मिथ और हीथर ग्राहम ने दो-दो सफलताएं अर्जित की।
यह भी पढ़ें: कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने का किया फैसला, इन तारीखों को मैदान पर आ सकते नजर
15 ओवर में होबार्ट हरिकेंस ने टारगेट किया चेस

138 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की महिला टीम (Hobart Hurricanes Women) ने काफी बेहतरीन शुरुआत की। इस टीम ने 49 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद इसका दूसरा विकेट 126 के स्कोर पर गिरा और इस टीम ने 15 ओवर्स में दो विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान विकेटकीपर लिजेल ली ने नाबाद 77 रन बनाए, जो कि उन्होंने महज 44 गेंदों में बनाए।
वहीं नैट साइवर-ब्रंट दूसरी टॉप रन स्कोरर रहीं, जिनके बल्ले से 35 रनों की पारी देखने को मिली। पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से लिली मिल्स और एमी एडगर ने एक-एक सफलता अर्जित की।
FAQs
होबार्ट हरिकेंस महिला टीम के कितनी बार WBBL का खिताब जीता है?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का X पर बड़ा दावा, ‘बाबर आजम IPL में होता, तो वहां का सबसे महंगा खिलाड़ी होता….’