Bangladesh Team: मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल से रिलीज किए जाने के बाद से ही पूरा बांग्लादेश बौखलाया हुआ है और अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले खेलने से साफ इनकार कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले सभी श्रीलंका में खेलना चाहता है और अब उसकी यह शर्त बीसीसीआई और आईसीसी को भी माननी पड़ेगी।
आईसीसी और बीसीसीआई को माननी पड़ेगी शर्त

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के आईपीएल से रिलीज किए जाने के तुरंत बाद ही यह ऐलान कर दिया कि अब वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले भारत में नहीं खेलेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से वह ऐसा फैसला ले रहा है और आईसीसी को उसने लेटर लिखकर अपने मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट करने को कहा। इसके बाद अब भारतीय बोर्ड और आईसीसी को उसकी यह बात माननी पड़ेगी।
दोबारा होगा शेड्यूल का ऐलान
ऐसे में अब जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Team) के मुकाबले भारत के जगह श्रीलंका में होंगे तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के नए डेट्स का ऐलान किया जाएगा। मालूम हो कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहले अपने सभी मुकाबले इंडिया में ही खेलने वाली थी।
ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश (Bangladesh) को अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को कोलकाता में खेलना था। वहीं उसके अगले 3 मैच इटली: 9 फरवरी, कोलकाता, इंग्लैंड: 14 फरवरी, कोलकाता और नेपाल: 17 फरवरी, मुंबई से खेलने थे।
बांग्लादेश का T20 वर्ल्ड कप 2026 का ग्रुप स्टेज शेड्यूल (पुराना)
- बनाम वेस्टइंडीज: 7 फरवरी, कोलकाता
- बनाम इटली: 9 फरवरी, कोलकाता
- बनाम इंग्लैंड: 14 फरवरी, कोलकाता
- बनाम नेपाल: 17 फरवरी, मुंबई।
Bangladesh have refused to travel to India for the upcoming T20 World Cup citing concerns around “safety and well-being” of the players 👉 https://t.co/0zlGN47rRq pic.twitter.com/67t5kySRxh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 4, 2026
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Bangladesh Team का स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), तंज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन और शोरफुल इस्लाम।
FAQs
T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: ILT20 के फाइनल के दौरान आपस में भिड़ गये पोलार्ड और नसीम शाह, दोनों के बीच हुई तगड़ी फाइट का VIDEO वायरल