IND vs NZ ODI SERIES TOP PERFORMERS: भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच भारत में खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज अब समाप्त हो चुकी है और इस सीरीज को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
अंतिम वनडे मुकाबले को 41 रनों से जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली और यह पहली बार है जब कीवी टीम ने भारतीय सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज जीती है। तो आइए इस सीरीज के टॉप परफॉर्मर पर एक नजर डाल देते है।
IND vs NZ ODI SERIES में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल रहे। डेरिल मिशेल ने सबसे अधिक 352 रन बनाए। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक के बलबूते यह कारनामा किया। उनका बेस्ट स्कोर 137 रनों का था। उन्होंने 31 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे विराट कोहली, जिन्होंने 240 रन बनाए। कोहली ने इस बीच 1 शतक और एक अर्धशतक जड़ा। उनके बल्ले से 20 चौके और 4 छक्के आए।
इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स रहे। फिलिप्स ने तीन मैचों की तीन पारियों में 150 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 106 रनों का रहा। उनके बल्ले से एक शतक आया। उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े।
IND vs NZ ODI SERIES में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
इंडिया वर्सिज न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर वन पर रहे क्रिस्टियन क्लार्क, जिन्होंने तीन मैचों में 7 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 54 रन देकर 3 विकेट रहा। इस बीच क्रिस्टियन क्लार्क ने महज 6.77 की इकोनॉमी से रन खर्चे। वहीं दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज काइल जैमीसन रहे, जिन्होंने तीन मैचों की तीन पारियों में छह विकेट चटकाए।
काइल जैमीसन का बेस्ट बोलिंग फिगर 41 रन देकर चार विकेट रहा। जैमीसन ने 5.82 की इकोनॉमी से रन लुटाए। इस सीरीज के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हर्षित राणा बने, जिन्होंने 6 विकेट चटकाए। हर्षित का बेस्ट बोलिंग फिगर 84 रन देकर तीन विकेट रहा। हर्षित ने 6.81 की इकोनॉमी से रन लुटाए।
IND vs NZ ODI SERIES में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान कुल चार खिलाड़ियों ने शतक जड़ा और सबसे बड़ी पारी जिस खिलाड़ी ने खेली वह थे डेरिल मिशेल। मिशेल ने 137 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली के बल्ले से 124 रनों की हाईएस्ट पारी देखने को मिली। केएल राहुल भी किसी से पीछे नहीं रहे और उन्होंने नाबाद 112 रन की पारी खेली।