Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शुक्रवार को फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जानें कहां और कैसे देखें IND vs PAK मैच का लाइव प्रसारण

IND vs PAK

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला देखने वालों का गोल्डन टाइम चल रहा है। इन दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज न होने के कारण मुकाबले कम खेले जाते हैं लेकिन ऐसा संयोग बन गया है कि दोनों ही टीमें पिछले एक महीने में कई बार टकरा चुकी हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला एशिया कप 2025 में तीन बार देखने को मिला। वहीं 5 अक्टूबर को महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ।

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाई थी जीत की हैट्रिक

IND vs PAK

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबलों का जिक्र करें तो टीम इंडिया ने हर बार जीत हासिल की। टूर्नामेंट के हालिया संस्करण में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पहली बार ग्रुप स्टेज में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद, भारत और पाकिस्तान की टक्कर सुपर 4 राउंड में हुई, यहां भी सूर्यकुमार यादव की टीम ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

फिर फाइनल मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान (IND vs PAK)  से हुआ, यहां भी टीम इंडिया 5 विकेट से बाजी मारने में सफल रही। इस तरह भारत ने एशिया कप 2025 में तीनों IND vs PAK मैच में जीत का परचम लहराया।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी पाकिस्तान को करना पड़ा भारत से हार का सामना

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  की मेंस टीमों की टक्कर के बाद, आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे मैच में इन दोनों देशों की टीमों का सामना कोलंबो में हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर कसी हुई गेंदबाजी की और भारतीय टीम को 247 रन पर ही ढेर कर दिया। लग रहा था कि कहीं पाकिस्तान पहली बार टीम इंडिया को महिला वनडे में हराने में कामयाब न हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई और 248 रन का टारगेट भी पहाड़ जैसा लगने लगा। पाकिस्तान की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 43 ओवर में 159 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय महिला टीम ने 88 रन से मैच अपने नाम कर लिया। यह महिला वनडे में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 12वीं जीत है।

एक बार फिर फैंस को मिलेगा IND vs PAK मैच देखने का मजा

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)  के बीच मुकाबलों का सिलसिला यही नहीं थमने वाला है। अब इन दोनों टीमों के बीच टक्कर नवंबर में दिखेगी। हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही पूल में रखा गया है और इनके बीच 7 नवंबर को मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया का 7 सदस्यीय स्क्वाड अभी सामने नहीं आया है लेकिन कप्तान के रूप में दिनेश कार्तिक के नाम का ऐलान हो गया है। वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। अब देखना होगा कि अन्य 5 खिलाड़ी कौन से होंगे।

हांगकांग सिक्सेस 2025 में IND vs PAK मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

अभी तक, हांगकांग सिक्सेस 2025 की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की जानकारी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है। प्रशंसक टूर्नामेंट की तारीखों के करीब आने पर हांगकांग क्रिकेट बोर्ड से अपडेट की उम्मीद कर सकते हैं। इस बीच, हाइलाइट्स या लाइव कवरेज आधिकारिक YouTube या सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सकता है।

पिछली बार इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया गया था और स्ट्रीमिंग Fancode ऐप पर हुई थी। अब देखना होगा कि 2025 के सीजन में होने वाले मैच सेम प्लेटफॉर्म पर आते हैं या फिर अलग।

FAQs

हांगकांग सिक्सेस 2025 की शुरुआत कब से होनी है?
हांगकांग सिक्सेस 2025 की शुरुआत 7 नवंबर से होनी है।
हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और पाकिस्तान को किस पूल में जगह दी गई है?
हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और पाकिस्तान को पूल C में जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: ‘भारत-पाकिस्तान मैच अब कभी नहीं होना चाहिए….’ पूर्व पाक खिलाड़ी ने IND vs PAK मैच हमेशा के लिए बैन करने की उठाई मांग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!