भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी मैदान पर अपनी दमदार गेंदबाजी-बल्लेबाजी के अलावा मैदान के बाहर की दुनिया की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मैदान पर अपने प्रदर्शन के अलावा मैदान के बाहर अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा फेमस है। आज के अपने इस आर्टिकल में हमें एक ऐसे इंडियन प्लेयर की बात करेंगे, जो काफी तेजी से गर्लफ्रेंड बदलता नजर आता है।
काफी तेजी से गर्लफ्रेंड बदलते हैं Hardik Pandya

इंडियन क्रिकेट टीम में इस समय सबसे ज्यादा रंगीन मिजाज खिलाड़ी कोई है तो वो हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और उसके बाद से उनकी लाइफ में जो यू टर्न लिया वो एक मिसाल है। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया और आगे भी वह बहुत नाम कमाने वाले हैं। लेकिन इसके अलावा इस दौरान उनकी लव लाइफ भी काफी ज्यादा चर्चा में रही।
यह भी पढ़ें: जापान में पकड़ी गई नकली पाकिस्तानी टीम, टूर्नामेंट भी निकला फर्जी, पड़ोसी मुल्क की फिर हुई इंटरनेशनल बेज्जती
इन-इन हसीनाओं को डेट कर चुके हैं हार्दिक
रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सबसे पहले लिशा शर्मा को डेट किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार 2016-17 के दौरान यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद हार्दिक ने स्वीडिश एक्टर एली अवराम को भी डेट किया। जानकारी के अनुसार 2017 से 2018 के बीच दोनों का रिलेशन चला। कुछ रिपोर्ट्स बताते हैं कि हार्दिक पांड्या ने परिणीति चोपड़ा को भी डेट किया है।
हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 2018 में कुछ समय के लिए ईशा गुप्ता को भी डेट करते नजर आए थे। यही नहीं बल्कि उर्वशी रौतेला से भी हार्दिक के डेटिंग की चर्चाएं थी। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है कितनी नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं है। इसके बाद फिर हार्दिक की लाइफ में आईं नताशा स्तांकोविक और नताशा से ही हार्दिक ने शादी की।
मालूम हो कि हार्दिक (Hardik Pandya) ने साल 2020 में नताशा से शादी की और रिसेंटली दोनों का डाइवोर्स हो गया, जिसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए हैं। हालांकि डाइवोर्स के कुछ ही समय बाद हार्दिक एक बार फिर चर्चाओं में आए और इस बार उनका नाम जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ा और अब इस समय उनका नाम माहिका शर्मा के साथ जुड़ रहा है।
कुछ ऐसा है हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लव लाइफ के बारे में जानने के बाद अब उनके क्रिकेट करियर पर भी एक नजर डाल लीजिए। इंडिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ओवरऑल अपने क्रिकेट करियर में अब तक 221 मैच खेले हैं, जिसकी 176 पारियों में उन्होंने 4248 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30.34 की औसत और 101.31 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है।
उनके बल्ले से 108 के बेस्ट स्कोर के साथ एक शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 211 पारियों में 203 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 28 रन देकर 5 विकेट रहा है।
FAQs
हार्दिक पांड्या की उम्र कितनी है।
हार्दिक पांड्या इस समय किसे डेट कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: IND vs WI Test Series के लिए 15 सदस्यीय टीम की अधिकारिक घोषणा, दिग्गज क्रिकेटर के बेटे को भी मिली जगह