Team India Squad For South Africa Series: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच होने जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
इस स्क्वाड में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे कई होनहार खिलाड़ियों को मौका मिला है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं। साथ ही साथ जान लेते हैं कि यह सीरीज कब से शुरू हो रही है और कब तक चलेगी।
South Africa Series के लिए हुआ टीम का ऐलान

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने जिस स्क्वाड का ऐलान किया है वो सीनियर क्रिकेट टीम की नहीं बल्कि जूनियर टीम की है। यानी कि बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका ए टीम (South Africa A Team) के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत 13 नवंबर से होने जा रही है।
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है। यह तीनों मुकाबले राजकोट में दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 13 नवंबर, दूसरा मुकाबला 16 नवंबर और अंतिम मुकाबला 19 नवंबर को होने वाला है।
तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तानी
साउथ अफ्रीका ए क्रिकेट टीम (South Africa Cricket A Team) के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के ए स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है। बोर्ड ने तिलक को कप्तान जबकि ऋतुराज को उपकप्तान का पदभार सौंपा है और उम्मीद है कि इन दोनों की अगुआई में इंडिया-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ एक दमदार जीत दर्ज करेगी।
🚨 INDIA A SQUAD FOR ODI SERIES vs SOUTH AFRICA A 🚨
Tilak (C), Ruturaj (VC), Abhishek, Riyan, Ishan (WK), Badoni, Nishant Sindhu, Vipraj, Manav Suthar, Harshit, Arshdeep, Prasidh, Khaleel, Prabhsimran Singh (WK) pic.twitter.com/XZFbzXj99N
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है स्क्वाड में मौका
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने इंडिया ए के स्क्वाड में तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया है।
बता दें कि यह सभी खिलाड़ी पहले भी भारत के लिए खेल चुके हैं और उम्मीद है कि आगे भी भारत के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आने वाली पीढ़ी को अपने खेल से प्रभावित करेंगे।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए का स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: गुरुवार, 13 नवम्बर 2025, राजकोट (1:30 बजे दोपहर)
- दूसरा वनडे: रविवार, 16 नवम्बर 2025, राजकोट (1:30 बजे दोपहर)
- तीसरा वनडे: बुधवार, 19 नवम्बर 2025, राजकोट (1:30 बजे दोपहर)