Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इन 5 नामचीन खिलाड़ियों का सफर हो चुका समाप्त, अब IPL में रन बनाकर भी नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी

The journey of these 5 famous players has ended, now they will not return to Team India even after scoring runs in IPL

IPL: इंडियन प्रीमयर लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि टीम इंडिया में एंट्री करने का एक पास है। अगर कोई खिलाड़ी यहां अच्छा करने में कामयाब रहता है तो उसे बिना किसी दिक्कत परेशानी इंडियन टीम में डेब्यू करने का मौका मिल जाता है। आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में कमबैक किया है। वहीं कइयों ने डेब्यू किया है।

मगर आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 5 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सफर ऑलमोस्ट खत्म हो चुका है। यानी अब वह कितने भी रन बना लें इंडियन टीम में वापसी नहीं हो सकेगी।

ये 5 खिलाड़ी नहीं कर सकेंगे इंडियन टीम में वापसी

इंडियन टीम

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

आईपीएल (IPL) में अपने बल्ले का दम दिखाने के बावजूद जो खिलाड़ी इंडियन टी20 टीम में वापसी नहीं कर सकेंगे उनमें पहला नाम श्रेयस अय्यर का है। बता दें कि श्रेयस आखिरी बार साल 2023 में इंडियन टीम के लिए कोई टी20 मुकाबला खेलते नजर आए थे। उसके बाद से उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला है और अब इंडियन टी20 टीम का मिडिल ऑर्डर काफी सेट है, जिस वजह से उनकी वापसी संभव नहीं है।

अय्यर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक 11 मैचों में 405 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50.62 की औसत और 180.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस दौरान उन्होंने 97* के बेस्ट स्कोर के साथ 4 अर्धशतक जड़े हैं।

केएल राहुल (KL Rahul)

साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही इंडियन टी20 टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यहां पर बल्ले का दम दिखा वह टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। चूंकि इस समय भारत के पास एक से बढ़ कर एक ओपनर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मौजूद हैं, जोकि कमाल कर सकते हैं।

इस सीजन राहुल ने अब तक 10 मैचों की 10 पारियों में 47.62 की औसत और 142.16 के स्ट्राइक रेट के साथ 381 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ा है।

ईशान किशन (Ishan Kishan)

साल 2023 के बाद से ही ईशान किशन इंडियन टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेले हैं। वह उम्मीद में बैठे हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई उन्हें आगामी मैचों के लिए टीम में मौका दे सकती है। लेकिन ऐसा होना काफी मुश्किल है। चूंकि अब इंडियन टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जोकि पल भर में गेम का रुख बदल देते हैं।

ईशान के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो अब तक उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 24.50 की औसत और 144.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बेहतरीन शतक जड़ा है।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

अजिंक्य रहाणे साल 2016 के बाद से इंडियन टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह वापसी कर सकते हैं और इसी के चलते वह लगातार आईपीएल में अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं। मगर 36 साल के होने की वजह से उनकी वापसी संभव नहीं है। इस सीजन भी अब तक उन्होंने 11 मैचों की 10 पारियों में 36.33 की औसत और 146.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 327 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 61 के बेस्ट स्कोर के साथ 3 अर्धशतक जड़े हैं।

नितीश राणा (Nitish Rana)

31 साल के नितीश राणा साल 2021 में आखिरी बार इंडियन टीम के लिए खेलते नजर आए थे। इसके बाद से ही टीम से बाहर हैं। मगर वापसी के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन भारत के बैटिंग ऑर्डर सेट होने की वजह से उनकी वापसी पॉसिबल नहीं है। अब तक उन्होंने इस आईपीएल सीजन 11 मैचों की 11 पारियों में 21.70 की औसत और 161.94 के स्ट्राइक रेट के साथ 217 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 81 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी जड़ा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच ही मिल गया टीम इंडिया का नया कप्तान, भविष्य में तीनों फॉर्मेट में संभालेगा जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!