Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

India-Pak मैच की ख़ुशी मातम में बदली, Asia Cup के बीच Team India की इस female cricketer का हुआ निधन

The joy of India-Pak match turned into mourning, this female cricketer of Team India passed away amid the Asia Cup.

Team India – इस बात में कोई शक नहीं है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में क्रिकेट फैंस भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर बेहद उत्साहित थे। साथ ही 14 सितंबर को होने वाले इस महामुकाबले का इंतजार पूरे देश में हो रहा है।

लेकिन अफ़सोस, इसी बीच एक ऐसी दुखद खबर आई जिसने क्रिकेट जगत और फैंस की खुशी को मातम में बदल दिया। टीम इंडिया (Team India) की होनहार महिला क्रिकेटर कंचन कुमारी का सड़क हादसे में निधन हो गया। आइये इस दुखद हादसे के बारे में जानते है। 

सड़क हादसे में बुझा कंचन कुमारी का सितारा

India-Pak मैच की ख़ुशी मातम में बदली, Asia Cup के बीच Team India की इस female cricketer का हुआ निधन 1आपको बता दे जम्मू-कश्मीर की रहने वाली टीम इंडिया (Team India) की होनहार महिला क्रिकेटर कंचन कुमारी न केवल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर थीं, बल्कि फिजिकल टीचर के तौर पर भी सेवाएं दे रही थीं। लेकिन अफ़सोस, एक सड़क दुर्घटना में उनका जीवन असमय समाप्त हो गया।

Also Read – कप्तान सूर्यकुमार यादव vs उपकप्तान शुभमन गिल, टी20 में किस के हैं आकड़ें सबसे ज्यादा बेहतर?

और इस खबर से न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे भारतीय खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। साथ ही बता दे डायरेक्टरेट ऑफ यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स (YSS) ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया। YSS की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने उन्हें “समर्पित और गतिशील खिलाड़ी” बताते हुए कहा कि कंचन ने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट और खेल के विकास में अहम भूमिका निभाई थी।

India-Pak मैच की ख़ुशी मातम में बदली, Asia Cup के बीच Team India की इस female cricketer का हुआ निधन 2

 

संवेदनाओं की बौछार

इस दुखद खबर पर अनुराधा गुप्ता ने शोक संदेश में कहा –  “ऐसी होनहार युवा प्रतिभा के निधन से हम स्तब्ध हैं। टीम इंडिया (Team India) की होनहार महिला क्रिकेटर कंचन कुमारी क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व करती थीं। इस दुखद समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं कंचन कुमारी के परिवार के साथ हैं। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।”

एशिया कप की रौनक में मातम

तो वहीं भारत ने एशिया कप में यूएई को हराकर पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन टीम इंडिया (Team India) की होनहार महिला क्रिकेटर कंचन कुमारी की अचानक मौत की खबर से क्रिकेट प्रेमियों का जोश उदासी में बदल गया। ऐसे में यह घटना सभी को यह याद दिलाती है कि मैदान के बाहर भी खिलाड़ियों का जीवन अनिश्चितताओं से भरा होता है।

महिला टीम भी एक्शन में

साथ ही जहां पुरुष टीम एशिया कप में खेल रही है, वहीं भारतीय महिला टीम इंडिया (Team India) भी बड़े टूर्नामेंट की तैयारी कर रही है। महिला वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज होनी है। बता दे पहला मुकाबला रविवार को मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। और इसके बाद 30 सितंबर से महिला ODI वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी, जिसमें भारत का पहला मैच श्रीलंका से असम में होगा।

निष्कर्ष

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत-पाकिस्तान मैच का उत्साह हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया (Team India) की होनहार महिला क्रिकेटर कंचन कुमारी के निधन की खबर ने इस खुशी को मातम में बदल दिया। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वह एक युवा और समर्पित खिलाड़ी थीं जिनकी कमी को हमेशा महसूस किया जाएगा।

Also Read – 6,6,4,4,4,4,4,4,4…’, Kohli ने बैटिंग से किया सबको हैरान, करियर का पहला तिहरा शतक जड़ रचा इतिहास, महज 36 बाउंड्री की ली मदद

FAQs

कंचन कुमारी कौन थीं?
कंचन कुमारी जम्मू-कश्मीर की महिला क्रिकेटर और फिजिकल टीचर थीं, जिनका हाल ही में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
कंचन कुमारी की मौत कब और कैसे हुई?
एशिया कप 2025 के दौरान एक सड़क हादसे में कंचन कुमारी की मौत हुई, जिससे पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!