भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बीते महीने ही 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि उस टीम में बदलाव होने वाला है और नई 18 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
खबरों के अनुसार मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और सरफ़राज़ खान की टेस्ट टीम से छुट्टी होने जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को भारत की 18 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है।
18 सदस्यीय टीम में हो सकता है बदलाव
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 21 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें 18 खिलाड़ी मैन टीम का हिस्सा हैं।
जबकि 3 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि मैनेजमेन्ट ने 18 सदस्यीय टीम में से मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और सरफ़राज़ खान को बाहर करने का फैसला कर लिया है।
सिराज, राहुल और सरफ़राज़ की हो सकती है छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार मैनेजमेन्ट ने मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और सरफ़राज़ खान को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर करने की प्लानिंग शुरू कर दी है और इन तीनों की जगह शार्दुल ठाकुर, साईं सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल को मौका मिल सकता है।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर बोर्ड ने अभी तक टीम में बदलाव नहीं किया है। लेकिन मौजूद समय में यह तीनों खिलाड़ी इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए अच्छा कर रहे हैं, जिस वजह से इन्हें मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की नई टीम
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद।