The King of Swing will be seen playing for Team India after years, will make a comeback before the Champions Trophy

Team India: भारत में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, जिस वजह से जब भी कोई खिलाड़ी टीम से बाहर होता है उसे वापसी करने में काफी समय लग जाता है। बीते साल भारत की टीम में कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई थी और इस साल भी कई खिलाड़ी वापसी करते दिखाई दे सकते हैं। हालिया जानकारी के अनुसार स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले भारत के एक स्टार तेज गेंदबाज की भी टीम इंडिया (Team India) में जल्द ही वापसी होने जा रही है।

खबरों के अनुसार वह तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलता दिखाई दे सकता है। तो आइए उस गेंदबाज के बारे में जानते हैं, जिसकी टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है।

इस गेंदबाज की हो रही है Team India में वापसी

mohammed shami

दरअसल, जिस तेज गेंदबाज की टीम इंडिया (Team India) में वापसी होने जा रही है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से फिर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी मौका दे सकती है।

इंग्लैंड वनडे सीरीज में मिल सकता है मौका

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को 6 फरवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें शमी को खेलते देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की जानी बाकि है। मगर अब तक जितनी भी खबर सामने आई है सभी में उनके खेलने की बात कही जा रही है। ज्ञात हो कि वह आखिरी बार साल 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई दिए थे।

साल 2023 में मिला था लास्ट चांस

इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी को अंतिम बार साल 2023 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका मिला था। शमी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से ही चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अब वह रिकवर कर चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में कोहराम भी मचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली का ऐतिहासिक फैसला, भारत छोड़ इस देश से क्रिकेट खेलने का किया फैसला