Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

21 हजार से ज्यादा रन, 350 से ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर का अचानक हुआ निधन

The legendary all-rounder who scored more than 21 thousand runs and took more than 350 wickets died suddenly

15 अगस्त के सुबह भारत के एक स्टार क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा की मौत हुई, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया और अब एक दूसरा दिग्गज ऑलराउंडर भी सबको छोड़ चला गया है। लगातार के के बाद एक दिग्गज की मौत ने सभी को अंदर से झकझोर दिया है।

16 अगस्त को जिस ऑलराउंडर की मौत हुई है वो कोई मामूली ऑलराउंडर नहीं बल्कि क्रिकेट में 21 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ ही साथ 350 से ज्यादा विकेट लेने वाला है। तो आइए जानते हैं कौन है वो दिग्गज ऑलराउंडर, जिसका अचानक निधन हो गया है।

इस दिग्गज ऑलराउंडर का हुआ अचानक निधन

Bob Simpson
Bob Simpson

दरअसल, जिस दिग्गज ऑल राउंडर का अचानक निधन हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान और कोच रह चुके बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) हैं। बॉब सिम्पसन, जोकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के विकास की एक अहम कड़ी रहे हैं, उनका निधन 16 अगस्त को सिडनी में हुआ है। उनके निधन की खबर से हर कोई दुःखी है, क्योंकि उनके जैसे खिलाड़ी काफी हम होते हैं।

1936 में हुआ था बॉब सिम्पसन का जन्म

बता दें कि बॉब सिम्पसन का जन्म 3 फरवरी, 1936, मैरिकविले, सिडनी, न्यू साउथ वेल्स में हुआ था और उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के लिए ही डोमेस्टिक क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेला। उन्होंने कुल 64 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्हें 62 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में शिरकत करने का मौका मिला।

इस दौरान उन्होंने 4869 रन बनाए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 311 रनों का रहा। उनके बल्ले से 10 शतक और 27 अर्धशतक निकले। वहीं दो वनडे मैचों में उन्होंने 23 के बेस्ट स्कोर के साथ 36 रन बनाए। इस बीच उन्होंने टेस्ट में 84 पारियों में 71 विकेट और वनडे में दो विकेट भी चटकाए।

यह भी पढ़ें: आगामी टूर्नामेंट से पहले इस खूंखार खिलाड़ी ने दिया अपनी चोट पर अपडेट, बताया कितने दिनों के बाद होगी मैदान में वापसी

ओवरऑल आंकड़े हैं कुछ ऐसे

मालूम हो कि बॉब सिम्पसन ने ओवरऑल 257 फर्स्ट क्लास मैचों की 236 पारियों में 21029 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 359 रनों का रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 56.22 की औसत से रन बनाया है। उनके बल्ले से 60 शतक और 100 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 349 बल्लेबाजों का भी शिकार किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 33 रन देकर 5 विकेट है।

उन्होंने 38.07 की औसत और 80.2 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस दौरान उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है। बताते चलें कि उन्हें 1965 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। इसके अलावा वो आईसीसी हॉल ऑफ फेम और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के भी सदस्य हैं।

FAQs

बॉब सिम्पसन कौन हैं?

बॉब सिम्पसन एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे, जिनका 16 अगस्त 2025 को निधन हो गया।

बॉब सिम्पसन कितने साल के थे?

बॉब सिम्पसन 89 साल के थे।

बॉब सिम्पसन का जन्म कब हुआ था?

बॉब सिम्पसन का जन्म 3 फरवरी, 1936, मैरिकविले, सिडनी, न्यू साउथ वेल्स में हुआ था।

यह भी पढ़ें: Australia vs South Africa, 1st ODI, MATCH PREVIEW: कब, कहाँ और कितने बजे देखें मैच? PITCH, WEATHER, प्लेइंग इलेवन से जुड़ी सभी जानकारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!