Retirement: क्रिकेट जगत में अभी की टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं जिसमें आईसीसी, घरेलू और की लीग भी खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमें तैयारियां कर रही हैं। लेकिन इतने खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों का चयन करना बहुत मुश्किल का काम है।
कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल पाता है तो कुछ को नहीं तो वहीं कुछ को नहीं मिलता। इसी में एक युवा खिलाड़ी ऐसा है जिसे इस बड़े टूर्नामेंट में मौका ना मिलने पर उन्होंने महज 22 साल की उम्र में ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।
PSL से लिया Retirement
भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क में भी कई टूर्नामेंट और टी20 लीग खेला जाना है। बता दें पाकिस्तान बहुत जल्द PSL शुरु होना है। PSL 2025 के ड्राफ्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानहुल्लक को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
जिससे गुस्सा होकर उन्होंने तुरंत ही PSL से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि “मैं PSL का बहिष्कार करता हूं और PSL से रिटायरमेंट लेता हूं। मैं अब कभी भी PSL में नहीं खेलूंगा।” उन्होंने बताया कि यह कोई फैसला भावनात्मक फैसला नहीं है।
No 150KPH pace anymore as fast bowler Ihsanullah boycotts PSL and announces retirement 🇵🇰💔💔 #HBLPSLDraft
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 13, 2025
जानिए क्यों हुआ करियर खत्म
बता दें पाकिस्तान के इहसानहुल्लक पिछले दिनों अपनी चोट और फिटनेस के लिए चर्चा में थे। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहनी पर चोट लगी थी। जिसके बाद इहसानुल्लाह की कोहनी की सर्जरी गलत तरीके से हो गई थी जिसके बाद से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें रिकवरी में बहुत समय लगा। उन्हें रिहैबिलिटेशन ना मिलने के कारण रिकवरी करने में 21 करीब 21 महीना लगा।
PSL का क्रिकेट करीयर
बता दें इहसानहुल्लक ने साल 2021-22 में कदम रखा था। उन्होंने अब तक PSL में 14 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 7.55 की इकॉनमी और 16.08 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। बता दें साल 2023 के पीएसएल में इहसानहुल्लक ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी। उस सीजन उन्होंने अपने 12 मैच में 22 विकेट लिए थे। इन्हें उस सीजन में प्लेयर ऑफ द सीरीज मिला था।