Retirement

Retirement: आज के समय में क्रिकेटर के संन्यास (Retirement) लेने के बाद बहुत सारे ऑप्शन रहते हैं। वह अपनी रिटारयरमेंट के बाद कमेंटेटर बन सकते हैं, कोई बिजनेस खेल सकते हैं, अपनी क्रिकेट एकेडमी खोल सकते हैं।

इतना ही नहीं उनके लिए और भी कई रास्ते खुले होते हैं लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा पूर्व खिलाड़ी है जिसने इन सभी ऑप्शन को छोड़कर अपनी एक छोटी सी दुकान खोली। इस दिग्गज ने लोक लाज की परवाह किए बीना यह काम शुरु किया है। आईए जानते हैं उस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में-

50वां जन्मदिन मना रहे हैं क्रिस मार्टिन

सादगी की मिशाल बना 71 टेस्ट मैच खेलने वाला दिग्गज क्रिकेटर, संन्यास लेने के बाद चला रहा टॉफी-बिस्कुट की दुकान 1

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी क्रिस मार्टिन (Chris Martin) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 10 दिसंबर 1974 में हुआ था। वह न्यूजीलैंड क्रिकेट एक जाना माना नाम हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में काफी योगदान दिया है। किवी टीम कभी भी क्रिस मार्टिन के क्रिकेट योगदान को नहीं भुल सकते हैं।

Retirement के बाद खोली दुकान

आम तौर पर ऐसा होता है कि क्रिकेटर संन्यास के बाद कमेंट्री या कोचिंग का काम करते हैं ताकि संन्यास के बाद भी वह अपने पैशन क्रिकेट से जुड़ाव महसूस करें। लेकिन क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने इससे बिलकुल उलट न्यूजीलैंड के ईस्टबोर्न में एक सुपरमार्केट खोला है। जिसका नाम द फोर स्क्वायर है। उन्होंने इसके बाद 2019 में अपना एक बड़ा स्टोर खोला था।

क्रिस मार्टिन का शानदार क्रिकेट करियर

अगर क्रिस मार्टिन (Chris Martin) के क्रिकेट करियर की बात करें तो मार्टिन टेस्ट फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 71 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 33.81 की औसत और 3.37 की इकॉनमी रेट से 233 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/26 है।

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के लिए भारत की नई सलामी जोड़ी आई सामने, रोहित-राहुल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा जायसवाल का जोड़ीदार