The legendary player who scored 2 centuries in the Africa series played his last match, now he will never return to Team India

Team India: भारत और अफ्रीका के बीच हुए 4 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। 4 टी20 मैचों की सीरीज के 3 मैचों की जीतकर भारत ने सीरीज को 3-1 से अपना नाम कर लिया है, जिस वजह से टीम में शामिल सभी खिलाड़ी काफी खुश हैं। लेकिन उन्हीं सब खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी के लिए यह सीरीज उसकी आखिरी सीरीज हो सकती है।

चूंकि अब शायद ही वह टीम इंडिया (Team India) की ओर से कभी खेलता दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह खिलाड़ी कौन है, जो अब शायद ही कभी इंडियन टीम में खेलता दिखाई देगा।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को अब शायद ही मिलेगा Team India में मौका

Tilak Varma and Sanju Samson

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में बैक टू बैक दो मैचों में शतक जड़ा है। इस शतक के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें आने वामे मैचों में टीम इंडिया (Team India) की ओर से शायद ही खेलने का मौका मिल सकेगा। चूंकि रियान पराग की टीम में वापसी हो सकती है।

रियान पराग की वजह से टीम से बाहर हो सकते हैं तिलक वर्मा

बता दें कि रियान पराग इंजरी के चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए 4 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं बने थे। जिस वजह से बीसीसीआई ने उनकी जगह तिलक वर्मा को स्क्वाड का हिस्सा बनाया था और तिलक ने लगातार दो मैचों में शतक लगाकर अपनी काबिलियत को साबित भी कर दिया है।

लेकिन अगर रियान पराग फिट हो जाते हैं तो उन्हें ही मौका दिया जा सकता है, क्योंकि वह बल्लेबाजी के साथ ही साथ शानदार गेंदबाजी भी कर लेते हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है रियान पराग का करियर

23 वर्षीय रियान पराग ने हाल ही में टीम इंडिया की ओर से अपना डेब्यू किया था और अब तक उन्हें कुल 9 टी20 मैचों में मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 6 पारियों में 151.42 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में 4 विकेट लिए हैं। इसके अलावा एक वनडे मैच में उन्होंने 15 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी लिए हैं।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका सीरीज खेलने वाले संजू सैमसन के लिए बुरी खबर, इस कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हुए बाहर