Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

T20 World Cup 2026 की सभी टीमों के कप्तान-उपकप्तान की लिस्ट आई सामने, इन 40 खिलाड़ियों के पास रहेगी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026 की सभी टीमों के कप्तान-उपकप्तान की लिस्ट आई सामने, इन 40 खिलाड़ियों के पास रहेगी जिम्मेदारी

Captains and Vice- Captains For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में अब ज्यादा दिन का समय नहीं रह गया है। 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है, जो इस बार भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इस बार 20 टीमों को मौका मिला है, जिसमें इटली की टीम पहली बार इसका हिस्सा बनी है। वहीं, इस बार बांग्लादेश की टीम नजर नहीं आएगी, जिसे आईसीसी ने स्कॉटलैंड से रिप्लेस कर दिया है।

T20 World Cup के शुरू होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी के मन में इससे जुड़ी जानकारी को जानने की जिज्ञासा भी हो रही रही है। ऐसे में हम आपको इसमें सभी 20 टीमों के कप्तान और उपकप्तान के नाम बताने जा रहे हैं।

भारत ने T20 World Cup के लिए इन दो खिलाड़ियों को दिया लीडरशिप का जिम्मा

T20 World Cup 2026 की सभी टीमों के कप्तान-उपकप्तान की लिस्ट आई सामने, इन 40 खिलाड़ियों के पास रहेगी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026 में भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी, क्योंकि उसने पिछली बार यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। ऐसे में उसके सामने घरेलू फैंस के सामने खेलते हुए ख़िताब की रक्षा करने की चुनौती होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव का चयन किया है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार अच्छा कर रही है। सूर्यकुमार को रोहित शर्मा के बाद, इस फॉर्मेट में भारत का कप्तान नियुक्त किया गया था और तब से उन्होंने काफी अच्छी तरह से इस जिम्मेदारी को निभाया है।

वहीं, टूर्नामेंट में उनके डिप्टी के रूप में अक्षर पटेल को नियुक्त किया गया है। अक्षर को एशिया कप से उपकप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था और शुभमन गिल को कप्तान बना दिया गया था लेकिन गिल को खराब प्रदर्शन के कारण ड्रॉप कर दिया गया और अक्षर को फिर से यह भूमिका सौंप दी गई। अक्षर के पास घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी कप्तानी का अनुभव है और इससे वो सूर्यकुमार की T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान काफी मदद कर सकते हैं।

42 साल के खिलाड़ी को इटली ने T20 World Cup के लिए सौंपी कमान

टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने को तैयार इटली ने बड़ा फैसला लिया और टूर्नामेंट से पहले अपने कप्तान जो बर्न्स को ड्रॉप कर दिया है, जिनकी कप्तानी में इटली ने क्वालीफायर के माध्यम से मुख्य टूर्नामेंट में अपना स्थान पक्का किया था। इटली ने अब कप्तानी की जिम्मेदारी वेन मैडसेन को सौंपी है, जिनकी उम्र 42 साल है। मैडसेन ने टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं और उनके पास सिर्फ छह मैचों का अनुभव है।

टी20 वर्ल्ड कप में शामिल सभी 20 टीमों के कप्तान और उपकप्तान की जानकारी

1. भारत
कप्तान – सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान – अक्षर पटेल

2. पाकिस्तान
कप्तान – सलमान अली आगा 
उपकप्तान – शादाब खान (संभावित)

3. ऑस्ट्रेलिया
कप्तान – मिचेल मार्श 
उपकप्तान – ट्रेविस हेड (संभावित)

4. इंग्लैंड
कप्तान – हैरी ब्रूक
उपकप्तान – फिल साल्ट (संभावित)

5. न्यूज़ीलैंड
कप्तान – मिचेल सैंटनर 
उपकप्तान – माइकल ब्रेसवेल (संभावित)

6. दक्षिण अफ्रीका
कप्तान – एडेन मार्करम
उपकप्तान – डेविड मिलर (संभावित)

7. श्रीलंका
कप्तान – दासुन शनाका 
उपकप्तान – वानिन्दु हसरंगा (संभावित)

8. वेस्टइंडीज
कप्तान – शाई होप (संभावित)
उपकप्तान – अकील होसैन (संभावित)

9. अफगानिस्तान
कप्तान – राशिद खान 
उपकप्तान – इब्राहिम जादरान

10. स्कॉटलैंड 
कप्तान – रिची बैरिंगटन (संभावित)
उपकप्तान – मैथ्यू क्रॉस (संभावित)

11. आयरलैंड
कप्तान – पॉल स्टर्लिंग 
उपकप्तान – लोरकन टकर (संभावित)

12. ज़िम्बाब्वे
कप्तान – सिकंदर रजा 
उपकप्तान – ब्रेंडन टेलर (संभावित)

13. नीदरलैंड
कप्तान – स्कॉट एडवर्ड्स
उपकप्तान – मैक्स ओ ‘डॉड (संभावित)

14. नामीबिया
कप्तान – गेरहार्ड इरास्मस
उपकप्तान – मलान क्रूगर ((संभावित)

15. ओमान
कप्तान – जतिंदर सिंह
उपकप्तान – मोहम्मद नदीम (संभावित)

16. यूएसए (अमेरिका)
कप्तान – मोनांक पटेल (संभावित)
उपकप्तान – जसदीप सिंह (संभावित)

17. कनाडा
कप्तान – दिलप्रीत बाजवा 
उपकप्तान – निकोलस किर्तन (संभावित)

18. यूएई
कप्तान – मुहम्मद वसीम ((संभावित)
उपकप्तान – अलीशान शरफू (संभावित)

19. नेपाल 
कप्तान – रोहित पौडेल 
उपकप्तान – कुशल भुरटेल (संभावित)

20. इटली
कप्तान – वेन मैडसन
उपकप्तान – जेजे स्मट्स (संभावित)

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान कौन हैं?
सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल

इटली के कप्तान वे मैडसन की उम्र क्या है?
42 साल

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव? कौन है भारत का बेस्ट टी20 कप्तान, यहां देखें दोनों के आंकड़े

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!