Crorepati: कहते हैं कि “ऊपरवाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है”. ठीक ऐसा ही अररिया जिले के एक केले वाले के साथ हुआ है. दरअसल क्रिकेट का क्रेज भारत भर में है और जब से ऑनलाइन फैंटेसी एप और गैंबलिंग लीगल हुई है तब से इसका उपयोग बहुत तीव्र गति के साथ बढ़ रहा है. अब ज्यादातर आदमी फैंटसी एप में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाना चाहते है. इसमें सभी को सफलता तो नहीं मिलती लेकिन चंद लोग ही हैं जो सफल हो जाते है और उनकी कहानी ही सबको प्रेरित करती है. तो चलिए जानते हैं कि एक केले बेचने वाला करोड़पति कैसे बन गया है.
फारूक अंसारी बने ड्रीम 11 के जरिये से करोड़पति
दरअसल ड्रीम 11 एक फैंटेसी एप है जिसमें लोग ऑनलाइन टीम बनाकर कांटेस्ट में हिस्सा लेते है और इसमें पहली रैंक आने पर 1 करोड़ का इनाम मिलता है. कुछ ऐसे ही अररिया जिले के फारूक अंसारी की भी किस्मत चमक गयी. फारूक अररिया जिले के बरगाछी के निवासी है और वो इसी चौक पर केले की दुकान भी लगाते है. फारूक क्रिकेट के बड़े शौक़ीन है और पिछले लगभग 5 सालों से ड्रीम 11 पर टीम लगकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी.
केकेआर और आरसीबी के मैच ने की खुशियों की बौछार
आईपीएल 2025 उनके लिए खुशियों की लहर लेकर आया है. आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले जो कि कोलकता और बेंगलुरु के विरुद्ध खेला गया था उसमें उन्होंने ड्रीम 11 पर अपनी सूझ और क्रिकेट के ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए टीम बनाई थी और उसका नतीजा ये हुआ कि वो उस कांटेस्ट में पहला स्थान जीतने में सफल हुए थे.
फारूक के गांव में जैकपॉट जीतने के बाद ख़ुशी का माहौल
फारूक के जैकपॉट जीतने की खबर जैसे ही उनके गाँव में फैली तो पूरे गाँव में ख़ुशी का माहौल था. उनकी इस जीत के बाद गांव में मिठाई बंटने लगी. उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो जीती हुई रकम को अपना बिजनेस बढ़ाने के साथ साथ समाज सेवा में भी लगाएंगे.
हालाँकि फारूक के पिता को इस बात की बिलकुल भी भनक नहीं थी कि उनका बेटा ड्रीम 11 खेलता है और जब उन्हें पता चल तो उन्होंने कहा कि उन्हें ये जानकर बहुत ख़ुशी हुई है कि उनका बेटा करोड़पति बन गया है.
Also Read: करोड़ो में बिकने के बावजूद यह खिलाड़ी IPL 2025 में नहीं खेलेगा एक भी मैच, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान