Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

55 IPL मैच खेलने वाले दिग्गज की चमकी किस्मत, बनने जा रहा अगला BCCI President

The luck of the legend who played 55 IPL matches shines, is going to become the next BCCI President

BCCI President – पाठकों! भारतीय क्रिकेट प्रशासन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, लंबे समय से चर्चाओं में चल रहे नए BCCI प्रेसिडेंट (BCCI President) के नाम को लेकर अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। आपको बता दे रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के पूर्व कप्तान और अनुभवी घरेलू क्रिकेटर मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) इस प्रतिष्ठित पद के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं।

क्यूंकि 28 सितंबर को होने वाली BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) में उनके नाम की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। और अगर ऐसा होता है तो पहली बार कोई ऐसा खिलाड़ी BCCI का अध्यक्ष (BCCI President) बनेगा जिसने भारत (India) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।

मिथुन मन्हास बन सकते है नए BCCI प्रेसिडेंट

55 IPL मैच खेलने वाले दिग्गज की चमकी किस्मत, बनने जा रहा अगला BCCI President 1BCCI प्रेसिडेंट (BCCI President) के दावेदार मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) का क्रिकेट करियर भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर तक नहीं पहुंचा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी धाक जमाई। आकड़ो की बात करें तो उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए मुकाबले और 91 टी20 मैच खेले हैं। और तो और इन सभी फॉर्मेट को मिलाकर मन्हास (Mithun Manhas) ने करीब 15,000 रन बनाए, जो उनकी प्रतिभा और निरंतरता का सबूत हैं।

Also Read –  सिर्फ 6 टेस्ट और करियर का The End, वेस्टइंडीज़ सीरीज से भी बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी उन्होंने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। बता दे 55 IPL मैच खेल चुके मन्हास (Mithun Manhas) का अनुभव उन्हें क्रिकेट प्रशासन में और भी मजबूत बनाता है। वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पुणे वॉरियर्स इंडिया जैसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं।

BCCI में नई भूमिका

BCCI प्रेसिडेंट (BCCI President) के दावेदार मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) इस समय जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर की भूमिका निभा रहे थे। इससे पहले वे दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए कन्वेनर और आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (GT) के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा भी रहे हैं। लिहाज़ा, क्रिकेट और प्रशासन दोनों क्षेत्रों का उनका अनुभव ही उन्हें BCCI के शीर्ष पद की दौड़ में सबसे आगे लाता है।

इसके अलावा मन्हास (Mithun Manhas) का नाम एक तरह से सरप्राइज पैकेज के रूप में सामने आया है। क्यूंकि पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस पद के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम सबसे मजबूत होगा। लेकिन अब समीकरण बदल चुके हैं और मन्हास (Mithun Manhas) का BCCI प्रेसिडेंट (BCCI President) बनना लगभग तय माना जा रहा है।

रोजर बिन्नी की जगह संभालेंगे कमान

साथ ही बता दे फिलहाल BCCI की कमान रोजर बिन्नी के पास थी, लेकिन 70 साल की उम्र सीमा पूरी होने के चलते उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा। मन्हास (Mithun Manhas) अगर अध्यक्ष (BCCI President) बनते हैं, तो वे रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। इससे पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी दोनों दिग्गज खिलाड़ी BCCI अध्यक्ष (BCCI President) रह चुके हैं। मन्हास (Mithun Manhas) इस पद को संभालने वाले तीसरे क्रिकेटर होंगे, लेकिन खास बात यह होगी कि वह पहले ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे जिन्होंने कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला।

BCCI की नई टीम

मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) के अध्यक्ष (BCCI President) बनने की संभावना के साथ ही बाकी पदों को लेकर भी तस्वीर साफ हो रही है।

  • राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बने रह सकते हैं।
  • रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हो सकते हैं।
  • प्रभतेज भाटिया संयुक्त सचिव की भूमिका निभाएंगे।
  • अरुण धूमल आईपीएल (IPL) चेयरमैन बने रहेंगे।
  • जबकि देवजीत साइकिया सचिव बने रहेंगे।

इस नई टीम के साथ भारतीय क्रिकेट प्रशासन को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Also Read – कौन होगा Australia ODI सीरीज में India का कप्तान? BCCI ने कर लिया तय

FAQs

क्या मिथुन मन्हास BCCI प्रेसिडेंट बनना तय है?
28 सितंबर की AGM मीटिंग में इसका ऐलान होगा। हालांकि, सूत्रों के अनुसार उनका नाम लगभग पक्का माना जा रहा है।
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?
उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए मुकाबले और 91 टी20 मैच खेले हैं। साथ ही 55 IPL मैचों का भी अनुभव रखते हैं। कुल मिलाकर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगभग 15,000 रन बनाए हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!