Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिस सीरीज में उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से सभी फैंस काफी ज्यादा दुःखी हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर लेगी।
लेकिन खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते दिखाई नहीं देंगे और उनकी जगह टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। वहीं ओपनिंग की जिम्मेदारी 12480 रन बनाने वाले खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है, तो आइए जानते हैं कि आखिर हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभाल सकता है।
Rohit Sharma मिस कर सकते हैं पर्थ टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। यह मैच पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं। लेकिन इस मैच के आगाज से पहले आई खबर के अनुसार इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पत्नी रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं, जिस वजह से वह पहला मैच मिस कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
ऐसे में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वाकई पहला टेस्ट मैच मिस करते हैं, तो टीम मैनेजमेन्ट उनकी जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी 29 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को सौंप सकती है। मालूम हो कि अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक घरेलू क्रिकेट में कुल 12480 रन रन बनाए हैं और बीते 5 मैचों में उनके बल्ले से 4 शतक आए हैं। ऐसे में उन्हें वाकई मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि अभिमन्यु को डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं।
कुछ ऐसा है अभिमन्यु ईश्वरन का क्रिकेट करियर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 100 मैचों की 171 पारियों में 7657 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 88 लिस्ट ए मैचों में 3847 रन बनाए हैं। उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैचों में 976 रन बनाए हैं।