Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑटो चलाकर दिनभर में 200 रूपये कमाने वाले के बेटे की चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिली जगह

Team India

टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने बचपन में काफी गरीबी देखी है लेकिन आगे चलकर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. इन प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी को प्रभावित किया है और अच्छा खेल दिखाया है.

इसी कड़ी में अब एक और खिलाड़ी शामिल है, जिसे टीम इंडिया में मौका मिला है. हालाँकि, इस खिलाड़ी के पिता ऑटो चलाते थे लेकिन अब उनके बेटे को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिली है और वो इलेवन में भी खेलता हुआ नजर आएगा.

ऑटो चलाने वाले के बेटे की चमकी किस्मत

बात दें कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है और इसमें ऑटो चलाने वाले के बेटे को जगह मिली है. हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैं.

सिराज एक गरीब परिवार से आते हैं और उनके पिता ऑटो चलाया करते थे. हालाँकि, इस तेज गेंदबाज ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत की बदौलत वे आज भारत के तीनों फॉर्मेट में मुख्य खिलाड़ी में से एक हैं. सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.

प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे सिराज

ऑटो चलाकर दिनभर में 200 रूपये कमाने वाले के बेटे की चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिली जगह 1

अगर सिराज की बात करें तो उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर भी अच्छा खेल दिखाया है.

ऐसे में वे बांग्लादेश के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन में नजर आने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली इस श्रृंखला में टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह में 3 स्पिनर और 2 पेसर को शामिल किया जा सकता है. इस तरह से जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ सिराज दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

Team India के लिए सिराज का प्रदर्शन

30 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है. सिराज ने अब तक भारत के लिए कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 74 विकेट अपने नाम किए हैं.

इसके अलावा 44 वनडे मैचों में भी 71 विकेट झटके हैं, जबकि 16 टी-20 मुकाबलों में 14 विकेट उनके पर दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: मर्डर केस के चलते शाकिब अल हसन ने छोड़ा बांग्लादेश, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे टेस्ट और ODI क्रिकेट, 9 सितंबर को करेंगे डेब्यू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!