IPL 2026: आईपीएल 2025 काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहज निराशाजनक रहा है। साल 2024 की उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद इस साल प्लेऑफ तक का भी सफर तय नहीं कर पाई। टीम इस साल फैंस को काफी निराश किया है। इस मिली निराशाजनक हार के बाद टीम अभी से ही अगले साल की तैयारियों में जुट गई है।
जिस कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले ही एक दिग्गज गेंदबाज को टीम का कोच बना दिया है। जोकि अगले आईपीएल सीजन में टीम को जीत दिलाने में सफल हो सके।
SRH ने किया गेंदबाजी कोच का ऐलान
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) इस आईपीएल सीजन सुपर फ्लॉप रही है। टीम बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी फ्लॉप रही है। अब काव्या मारन ने टीम की इस कमी को दूर करने के लिए टीम में एक नए सदस्य को जड़ लिया है। उन्होंने टीम में नए गेंदबाजी कोच को शामिल किया है। वह कोच कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) हैं।
अब वरुण आरोन आईपीएल 2026 (IPL 2026) सीजन से अपने कोचिंग की नई पारी का आरंभ करेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया के जरिए उस समय की जब वह भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे थे।
A fiery addition to our coaching staff! Welcome Varun Aaron as our new bowling coach 🔥🧡#PlayWithFire pic.twitter.com/qeg1bWntC5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) July 14, 2025
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत का खतरनाक दल आया सामने, 3 अलग-अलग कप्तानों का चयन
मौजूदा समय में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कर रहे कमेंट्री
बता दें मौजूदा समय में वरुण इंग्लैंड में भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। वह लॉर्ड्स टेस्ट में हिंदी कमेंट्री करते दिखाई दे रहे थे। बता दें वरुण ने इस साल की शुरुआत में 35 साल की उम्र में 10 जनवरी को क्रिकेट के साभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच विजय हजारे घरेलू टूर्नामेंट में 5 जनवरी 2025 को गोवा के खिलाफ में खेला था।
वरुण आरोन का क्रिकेट करियर
अगर तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) के क्रिकेट करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने साल 2011 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंंने कुल 18 मैच खेले हैं, 9 टेस्ट और 9 वनडे। वरुण ने 9 टेस्ट मैच की 14 पारियों में कुल 18 विकेट अपने नाम किया था वहीं 9 वनडे मैच में उन्होंने 11 विकेट चटकाए। इसके अलावा बता दें वरुण ने टी20 में डेब्यू नहींं किया था।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर, प्लेइंग 11 में इस स्टार बल्लेबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका