Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कभी ना IPL खेलने वाले दिग्गज की 42 साल की उम्र में चमकी किस्मत, इंग्लैंड सीरीज से पहले बना टीम का कप्तान

IPL

IPL : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम में एक से बढ़ कर एक कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. इन सभी के 42 साल के एक खिलाड़ी की किस्मत ऐसी चमकी है कि ये खिलाड़ी सीधा कप्तान बनने जा रहा है.

इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम की कप्तानी सौंप दी गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस खिलाड़ी ने अब तक एक भी आईपीएल का मुकाबला नहीं खेला है. ये खिलाड़ी आईपीएल से काफी दूर रहा है. लेकिन अब सालों बाद इस खिलाड़ी की किस्मत चमकी है और इसे टीम की कमान सौंपी गई है.

किस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

IPL

भारत और इंग्लैंड के बीच का टेस्ट सीरीज इस वक्त सुर्खियों में है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. एक ओर जहां टीम इंडिया रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम अपने घर में मुकाबले को जीतना चाहेगी. इन सभी के बीच 42 साल के एक खिलाड़ी की किस्मत चमक उठी है.

कभी आईपीएल न खेलने वाला ये खिलाड़ी अब सीधा कप्तान बनाया गया है. हम बात कर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की. एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में अब भी सक्रिय हैं. उन्हें काउंटी चैंपियनशिप मैचों में लंकाशायर की कप्तानी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: ईश्वरन, करुण नायर, शुभमन (कप्तान), कुलदीप, जडेजा.. दो दिन पहले ही लीड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान

इस कारण मिली कप्तानी

जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में वो अभी भी तगड़ी गेंदबाजी करते हुए नज़र आते हैं. एंडरसन को अब दो मैचों के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैचों में लंकाशायर की कप्तानी मिली है. ये पहला ऐसा मौका होगा जब एंडरसन कप्तानी में भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

दरअसल एंडरसन को कप्तानी मिलने के पीछे की वजह है मौजूदा कप्तान मार्कस हैरिस अपने बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं, एंडरसन रविवार को ब्लैकपूल में केंट और चेस्टरफील्ड में डर्बीशायर के खिलाफ टीम की का नेतृत्व करते नजर आयेंगे.

कैसे हैं घरेलू क्रिकेट में एंडरसन के आंकड़े

अगर घरेलू क्रिकेट में एंडरसन के आंकड़े देखें तो उन्होंने अब तक कुल 299 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 2.79 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 1131 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 52.5 की स्ट्राइक रेट और 24.48 की औसत से गेंदबाजी की है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया का कप्तान चोटिल, इतने महीनों के लिए क्रिकेट से दूर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!