The luck of these 2 dreaded batsmen who played Vijay Hazare shines, Agarkar-Gambhir can give a chance in Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई विजय हज़ारे ट्रॉफी के ख़त्म होने का इंतज़ार कर रही है ताकि उसमें अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकें.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी लेकिन बीसीसीआई ने एक सप्ताह का समय माँगा है. उसके बाद बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर सकती है. और उस समय विजय हज़ारे भी समाप्त हो जायेगा. अजित अगरकर जब से चीफ सेलेक्टर बने हैं तब से ही वो लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है.

मयंक-नायर को मिल सकता है Champions Trophy में मौका

विजय हज़ारे खेलने वाले इन 2 खूंखार बल्लेबाजों की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगरकर-गंभीर दे सकते मौका 1

विजय हज़ारे ट्रॉफी में इस बार कई खिलाड़ियों ने अच्छा किया है जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विधर्भ के खिलाड़ी करुण नायर और कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले मयंक अग्रवाल है. मयंक अग्रवाल और करूण नायर ने इस बार के विजय हज़ारे ट्रॉफी में रनों का अम्बार लगा रखा है. इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीमों को सेमीफइनल में पहुंचा दिया है.

अद्भुत औसत से बना रहे हैं रन

मयंक अग्रवाल ने इस विजय हज़ारे ट्रॉफी के 8 मैचों की 8 पारियों में 123.80 की औसत से 619 रन बनाये है. इसमें उन्होंने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था. जबकि करुण नायर ने इस विजय हज़ारे में 7 मैचों की 6 पारियों में 664.00 की औसत और 120.07 की स्ट्राइक रेट से 664 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगाए है, जबकि उन्होंने कोई भी अर्धशतक नहीं लगाया है.

मयंक और नायर की खुल सकती हैं किस्मत

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को एक ओपनर की जरुरत है जिसमें मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता है. जबकि मध्यक्रम के लिए करूण नायर को मौका दिया जा सकता है. दोनों इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है और क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि जब कोई खिलाड़ी अपनी सर्वेश्रेष्ठ फॉर्म में हो तब उसे मौका देना चाहिए तो वो टीम के लिए कारगर हो सकता है और वो अपने दम पर मैच जीता सकता है.

Also Read: तो इस डर के कारण अर्जुन तेंदुलकर ने छोड़ा था योगराज सिंह का ट्रेनिंग कैंप, युवी के पापा ने बता दिया पूरा सच