Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। यह सीरीज भारत में खेली गई थी और टीम इंडिया (Team India) ने इसमें 3-0 से जीत हासिल की थी। इस दौरान अधिकतर युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे और अगली बांग्लादेश सीरीज में भी युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जा सकता है।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही अगली टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कई युवा खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं और उनमें 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलेगी Team India
मालूम हो कि इंडियन क्रिकेट टीम को बांग्लादेशी टीम से अपनी अगली टी20 सीरीज बांग्लादेश में खेलनी है, जोकि अगले साल खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) को अगले साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां उसे बांग्लादेशी टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
इस दौरान टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से सूर्यकुमार यादव ही संभालते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा उस सीरीज में सीएसके के कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
सीएसके के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें के भारत की मौजूदा टी20 टीम में शिवम दुबे के अलावा कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है। लेकिन आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज में चेन्नई के कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रहे टी20 सीरीज में मुकेश चौधरी, श्रेयस गोपाल और कमलेश नगरकोटी को मौका मिल सकता है।
चूंकि यह तीनों ही खिलाड़ी इस समय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मालूम हो कि इन तीनों खिलाड़ियों को चेन्नई ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश चौधरी, श्रेयस गोपाल और कमलेश नगरकोटी।
नोट – अभी तक बीसीसीआई ने आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन राइटर के अनुसार भारत की 15 सदस्यीय टीम में सीएसके के कई खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।